गंगापथ पर दमकल गाड़ी ने टक्कर के बाद बाइक को 100 मीटर घसीटा, लगी आग, सवार की मौत

जेपी गंगापथ पर दमकल की एक गाड़ी ने बाइक सवार 33 वर्षीय संजय कुमार को धक्का मार दिया. घायल संजय की पीएमसीच में इलाज के दौरान मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 1:16 AM

पटना.पाटलिपुत्र थाने के कुर्जी मोड़ के सामने जेपी गंगापथ पर दमकल की एक गाड़ी ने बाइक सवार 33 वर्षीय संजय कुमार को धक्का मार दिया. वह बाइक से गिरे और काफी चोटें आयीं. दमकल की गाड़ी के नीचे बाइक फंस गयी और वह घसीटती हुई 100 मीटर चली गयी. इससे बाइक में आग लग गयी और वह गंगापथ पर ही धू-धू कर जल गयी. इधर, धक्का लगने से घायल संजय की इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत हो गयी. संजय बहादुरपुर के रहने वाले थे और उनके पिता पप्पू महताे ठेला चलाते हैं. पप्पू के बयान पर गांधी मैदान ट्रैफिक थाना में दमकल पर केस दर्ज किया गया है. दमकल के संबंध में जानकारी नहीं मिल पायी है. सीसीटीवी का फुटेज भी खंगाला गया है. संजय दो भाइयों में सबसे बड़ा था. संजय 20 अप्रैल की रात कुर्जी में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए गये था.

शादी समारोह से लौटने के दौरान हादसा

शादी समारोह से लौटने के क्रम में कुर्जी मोड़ के सामने गंगापथ पर वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें वह घायल हो गया. इसी बीच पुलिस ने जानकारी दी कि उनके बेटे की मृत्यु पीएमसीएच में हो गयी है. पीएमसीएच पहुंचने पर दुर्घटना होने की जानकारी मिली.

यारपुर पुल पर हादसे में घायल युवक की मौत

यारपुर पुल पर तेजी से आ रही कार ने बाइक सवार 20 वर्षीय सब्जी विक्रेता रवि कुमार काे धक्का मार दिया था. घटना 16 अप्रैल को हुई थी. उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन मंगलवार को उसकी मौत हो गयी. कार चालक को पुलिस ने पकड़ा था और कार भी जब्त कर ली थी. रवि जक्कनपुर थाने के कन्नूलाल राेड निवासी कृष्ण प्रसाद केशरी का बेटा था. बुधवार को अंतिम संस्कार गुलबी घाट पर किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version