प्रतिनिधि, मसौढ़ी पटना-गया स्टेट हाइवे-01 के धनरूआ थाना स्थित भखरी पुल के पास सोमवार की अहले सुबह एक अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे लगाये गये लोहे के गार्डर से जा टकरायी. टक्कर इतना जबर्दस्त था कि बाइक पर सवार दो युवक बाइक समेत सड़क किनारे गहरे गड्ढे में फेंका गये. इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरे युवक को गंभीर स्थिति में पीएमसीएच पहुंचाया गया. मृतक की पहचान नालंदा जिले के चंडी थाना स्थित मुबारकरपुर निवासी बालेश्वर जमादार के पुत्र रंजीत कुमार के रूप में की गयी, वहीं मुबारकपुर के सरयुग जमादार का पुत्र दिलीप कुमार की स्थिति बेहद नाजुक है. थानाध्यक्ष ललित विजय ने बताया कि जिस जगह घटना घटित हुई है, वहां काफी तीखा मोड़ है. सोमवार की भोर में बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर तीखे मोड़ को लेकर लगाये गये लोहे के गार्डर से जा टकराये और बाइक समेत गहरे गड्ढे में जा गिरे. बताया जाता है कि मृतक रंजीत व जख्मी दिलीप एक ही बाइक से प्रतिदिन इसी रास्ते घर से पटना काम करने जाते थे और शाम में घर आ जाते थे. सोमवार की अहले सुबह जाने के दौरान ही घटना घटित हो गयी.थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है