Loading election data...

पटना में एटीएम तोड़ कर 19 लाख उड़ाने की कोशिश कर रहा बाइक मिस्त्री, हथौड़ी, छेनी व पेचकस के साथ गिरफ्तार

बुद्धा कॉलोनी इलाके में स्थित इंडसइंड बैंक के एटीएम के बाहर शटर गिरा कर एटीएम को पेचकस से खोलने लगा और हथौड़ी से कुछ पार्ट तोड़ भी दिया. यह सारा काम वह गुरुवार की सुबह 4.30 बजे कर रहा था. इसी बीच बुद्धा कॉलोनी की गश्ती टीम पहुंच गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 18, 2022 7:44 AM

पटना. गुरुवार के अहले सुबह बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस ने इंडसइंड बैंक की एटीएम को खोलने व तोड़ने के क्रम में चोर राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया. राहुल मूल रूप से समस्तीपुर का रहने वाला है और यह बुद्धा कॉलोनी के सोनू मेडिकल हॉल गली में किराये का कमरा लेकर रह रहा था. यह पेशे से बाइक मिस्त्री है और बुद्धा कॉलोनी इलाके में ही एक बाइक के शोरूम में मिस्त्री का काम करता है.

इसने बुद्धा कॉलोनी इलाके में स्थित इंडसइंड बैंक के एटीएम के बाहर शटर गिरा कर एटीएम को पेचकस से खोलने लगा और हथौड़ी से कुछ पार्ट तोड़ भी दिया. यह सारा काम वह गुरुवार की सुबह 4.30 बजे कर रहा था. इसी बीच बुद्धा कॉलोनी की गश्ती टीम पहुंच गयी और शक होने पर एटीएम के शटर को उठा कर चेक किया तो एटीएम से पैसा चुराने की कोशिश करते हुए चोर राहुल को रंगे हाथों पकड़ लिया.

खास बात यह है कि इसने एटीएम के अधिकांश हिस्से को खोल दिया था. लेकिन एटीएम के कैश डिस्पेंसर को खोलने की फिराक में था और पुलिस टीम के पहुंचने के कारण पकड़ा गया. अगर समय पर पुलिस टीम नहीं पहुंचती तो यह कैश डिस्पेंसर को खोल कर उसमें रखे करीब 19 लाख रुपये को चुराने में कामयाब हो जाता. बुद्धा कॉलोनी थानाध्यक्ष ने बताया कि राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version