बाइक सवार महिला व नवजात को कंटेनर ने कुचला, मौत
अथमलगोला. अथमलगोला में बुधवार की सुबह दर्दनाक हादसे ने लोगों को झकझोर दिया. मायके से ससुराल अपने पति और नवजात के साथ बाइक से जा रही महिला को कंटेनर ने कुचल दिया.
अथमलगोला. अथमलगोला में बुधवार की सुबह दर्दनाक हादसे ने लोगों को झकझोर दिया. मायके से ससुराल अपने पति और नवजात के साथ बाइक से जा रही महिला को कंटेनर ने कुचल दिया. हादसे में मौके पर ही नवजात और महिला की मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार राघोपुर निवासी सोनू कुमार मेकरा से अपनी पत्नी 20 वर्षीय जितिया देवी और 6 माह के नवजात अभियांश को लेकर घर वापस लौट रहा था. इसी क्रम में अथमलगोला थाना क्षेत्र के निरपुर के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर यात्रियों को बैठाने के लिए लगे टेंपो से साइड लेने के दौरान उसकी बाइक का हैंडल फंस गया, जिससे असंतुलित होकर सोनू कुमार सड़क से अलग जा गिरा जबकि उसकी पत्नी और नवजात सड़क के बीच में जा गिरे. इसी दौरान गुजर रहे कंटेनर का पिछला चक्का मां-बेटे पर चढ़ गया. मौके पर ही मां-बेटे की मौत हो गयी. इधर आनन-फानन में जुटी ग्रामीणों की भीड़ ने कंटेनर को रोक कर चालक को अपने कब्जे में कर लिया. इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि मृतक महिला अपने मायका मेकरा कन्हाईपुर से पति और नवजात के साथ ससुराल राघोपुर बाइक से जा रही थी. तभी थाना क्षेत्र के निरपुर के निकट सड़क हादसे का शिकार हो गयी. घटना की सूचना पर तत्काल पहुंची पुलिस ने चालक और कंटेनर को कब्जे में लेकर थाना पहुंचाया. और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ सदर अस्पताल भिजवाया. जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. स्थानीय ग्रामीणों की माने तो निरपुर चौक से स्टेशन के लिए सड़क जाती है, इस कारण लोगों का आवागमन अधिक होता है. इसी रास्ते पर पैसेंजर बैठाने के लिए टेंपो और इ-रिक्शा वाले लापरवाह तरीके से सड़क पर ही अपना वाहन रोक देते हैं. जिससे हादसा होने का खतरा बना रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है