14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में बाइक सवार अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी से लूटे आठ लाख रुपये, जांच में जुटी पुलिस

भारत फाइनेंस के दो कर्मी मोटर साइकिल पर सवार होकर लगभग आठ लाख रुपये लेकर बिहटा स्थित पंजाब नेशनल बैंक में पैसे जमा करने जा रहा था. इसी दौरान बाइक सवार अज्ञात तीन बदमाशों ने रुपये से भरा बैग लूट लिया.

पटना से सटे बिहटा में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां एक बार फिर से अपराधियों ने पुलिस को खुले आम चुनौती दी है. यहां दिन दहाड़े बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक फाइनेंस कंपनी के कर्मी से आठ लाख रुपए लूट लिए. इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बहुत ही आराम से मौके से फरार भी हो गए.

आठ लाख की लूट 

यह पूरी घटना बिहटा थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव सह एयरफोर्स की चार दीवारी के समीप की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि भारत फाइनेंस के दो कर्मी मोटर साइकिल पर सवार होकर बिहटा स्थित पंजाब नेशनल बैंक में पैसे जमा करने जा रहा था. इन दोनों कर्मियों के पास लगभग आठ लाख रुपये कैश था. बैंक जाने के दौरान बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने फाइनेंस कर्मी से रुपये से भरा बैग छिन लिया और मौके से भाग खड़े हुए.

सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुटी पुलिस 

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी करते हुए बदमाशों की धरपकड़ में जुट गयी है. इसके साथ ही आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुटी हुई है.

Also Read: मधुबनी में एनएच पर पुलिस व डकैत में होती रही मुठभेड़, अंदर लाखों की लूटपाट कर भागे अपराधी
क्या कहा थानाध्यक्ष ने 

घटना के संदर्भ में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि एक फाइनेंस कर्मी के साथ लाखों रुपए छिनतई होने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. और साथ ही पीड़ित की ओर से आवेदन आने के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें