19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक सवार पिता पुत्र व ठेकेदार की हादसे में मौत

शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे फतुहा-बख्तियारपुर एसएच 106 पर ट्रक की ठोकर से एक ही बाइक पर सवार पिता पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गयी

प्रतिनिधि, फतुहा

शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे फतुहा-बख्तियारपुर एसएच 106 पर ट्रक की ठोकर से एक ही बाइक पर सवार पिता पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में गंगा राय (50 वर्ष), उनका छोटा बेटा राहुल कुमार (22वर्ष) और रविशंकर कुमार (30 वर्ष) है. फतुहा पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर रात्रि आठ बजे ट्रक को जब्त कर चालक और खलासी को गिरफ्तार किया है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव निवासी अपने गांव के पास ग्रामीण सड़क पर एक नये घर का निर्माण गांव के ही ठेकेदार रविशंकर कुमार से करा रहे थे. शुक्रवार की सुबह गंगा राय अपने छोटे बेटे राहुल कुमार और रविशंकर कुमार के साथ एक ही बाइक से आदिलपुर नया टोला के ईंट भट्ठा से ईंट लाने जा रहे थे. जैसे ही फतुहा थाना के पुरानी फतुहा – बख्तियारपुर सड़क मार्ग पर मकसूदपुर गांधी टोला के समीप बजरंगबली मंदिर के आगे पहुंचे, तभी पीछे से काफी रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दी. ठोकर लगते ही तीनों सड़क के दाहिने साइड बीच सड़क पर अनियंत्रित होकर गिर गये, जिसे रौंदते हुए ट्रक चालक खुशरूपुर की ओर फरार हो गया.फतुहा थाना अध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने ग्रामीणों, स्थानीय लोगों और पुलिस के सहयोग से शवों को फतुहा थाना लाये और बाइक नंबर से तीनों की पहचान कर परिजनों को सूचना दी. सूचना मिलते ही गांव के ग्रामीण और परिजन फतुहा थाना पहुंच कर दहाड़ मारकर रोने लगे, जिससे थाना परिसर का माहौल गमगीन हो गया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए पटना नालंदा मेडिकल हॉस्पिटल भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें