9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाइक सवार झपटमारों ने झपटा चेन

patna news: पटना सिटी. अगमकुआं थाना के ट्रांसपोर्ट नगर के पास बाइक सवार बदमाशों ने महिला के गले से सोने की चेन झपट कर फरार हो गये.

पटना सिटी. अगमकुआं थाना के ट्रांसपोर्ट नगर के पास बाइक सवार बदमाशों ने महिला के गले से सोने की चेन झपट कर फरार हो गये. मौर्य विहार कॉलोनी निवासी ब्रजभूषण कुमार की पत्नी शबनम कुमारी ने पुलिस को बताया कि दशरथ कॉलोनी बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी से ट्रांसपोर्ट नगर के लिए जा रही थी, इसी बीच रामबाबू मार्केट मंदिर से पूरब अचानक से एक बाइक पर सवार दो बदमाश सामने से आये और गले से चेन झपट पश्चिम की ओर भाग निकले. बताया कि भाग रहे बदमाशों में बाइक चला रहा बदमाश हेलमेट पहने था, जबकि पीछा बैठे बदमाश ने हेलमेट नहीं पहन रखा था. शोर मचाने पर कुछ लोग एकत्र हुए. लेकिन तब तक बाइक सवार बदमाश भाग निकले.

मकान में चोरी, गोदाम में चोरी करते पकड़ाया

पटना सिटी. अगमकुआं थाना के भूतनाथ स्थित मकान में चोरी की घटना हुई है. आलमगंज थाना क्षेत्र में गोदाम में चोरी के आरोप में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

अगमकुआं थाना के आनंद बिहार कॉलोनी भूतनाथ रोड निवासी पवन कुमार वर्णवाल ने दर्ज शिकायत में पुलिस ने बताया कि घर के लोग सो रहे थे. घर का पिछला दरवाजा खुला था. इसी बीच एक चोर घर में घुसा और दो मोबाइल और 12 हजार रुपये लेकर फरार हो गया. दूसरी ओर आलमगंज थाना के गुलजारबाग स्थित राज्य स्वास्थ्य भंडार से लोहा चोरी कर भागने के आरोप में दो लोगों को रात्रि प्रहरी ने पकड़ आलमगंज थाना को सौंपा है.

पुलिस ने बताया कि आरोपी ईदगाह रोड निवासी उमेश राम ने बताया कि साथी भाग निकले. पुलिस ने लोहे से भरा बोरा भी बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि प्रहरी अमरेंद्र कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इधर बाइपास थाना की पुलिस ने एमएस पाइप चोरी के आरोप में अरवल निवासी नीतीश कुमार की ओर से दर्ज प्राथमिकी के आधार पर ट्रेलर चालक दिनेश चौधरी को गिरफ्तार किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel