दनियावां में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत
patna news: दनियावां. शुक्रवार की देर रात्रि सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौत दनियावां थाना क्षेत्र के शंकर स्थान के समीप हो गयी.
दनियावां. शुक्रवार की देर रात्रि सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौत दनियावां थाना क्षेत्र के शंकर स्थान के समीप हो गयी. जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के तरौरा गांव निवासी सुरेन्द्र राम के पुत्र जयराम कुमार (22 वर्ष) के रूप में हुई है. बताया जाता है कि शुक्रवार की देर रात्रि तरौरा गांव निवासी सुरेन्द्र राम का पुत्र जयराम कुमार बाइक से अपने घर से दनियावां नानी घर जा रहा था की वह ज्यों ही दनियावां-नगरनौसा सड़क मार्ग पर दनियावां थाना के शंकर स्थान के समीप पहुंचा की एक अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में धक्का मार दिया, जिससे वह सड़क पर फेंका गया जिससे उसको गंभीर चोट आयी मौके पर पहुंची दनियावां पुलिस ने उसे गंभीर अवस्था में दनियावां पीएचसी में भर्ती कराया. जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की खबर सुनते ही उसके घर में कोहराम मच गया. जयराम तीन भाइयों में सबसे छोटा था.आरा में सड़क हादसे में खुलरूपुर के कारीगर की मौत आरा. आरा-छपरा फोरलेन पर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के झलकूनगर के समीप शुक्रवार की देर शाम हुए सड़क हादसे में घर से निकले खुसरूपुर निवासी एक युवक की मौत हो गयी. मृतक खुसरूपुर थाना क्षेत्र के फतुहा छोटी नवादा निवासी निरंजन प्रसाद का 25 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार था. वह पेशे से बर्तन कारीगर था. इधर मृतक के पिता निरंजन प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार की सुबह वह स्कूटी लेकर घर से बिना कुछ कहे ही निकला था. इसी बीच झलकूनगर के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है