6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में थानाध्यक्ष और सिपाही की बाइक ले उड़े चोर, PMCH से सुपरवाइजर की मोटरसाइकिल भी गायब

आलमगंज थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार की अपाचे और सिपाही नागेंद्र पासवान की पल्सर बाइक को चोरों ने कंटाही घाट से चुरा लिया. थानाध्यक्ष की अपाचे बाइक को गश्ती के लिए निवास कुमार पंडित ले गये थे. इस मामले में प्राथमिकी अब जाकर सिपाही नागेंद्र पासवान के बयान पर दर्ज की गयी.

पटना. राजधानी पटना में चोरों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि पुलिसकर्मी की गाड़ी ही चोरी हो रही है. खासबात यह है कि पुलिस कर्मी जिस इलाके में तैनात रहते हैं, उसी इलाके से उनकी बाइक चोरी हो जाती है. आलमगंज थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार की अपाचे और सिपाही नागेंद्र पासवान की पल्सर बाइक को चोरों ने कंटाही घाट से चुरा लिया. थानाध्यक्ष की अपाचे बाइक को गश्ती के लिए निवास कुमार पंडित ले गये थे. यह घटना 31 अक्तूबर की सुबह की है. लेकिन, मामले में प्राथमिकी अब जाकर सिपाही नागेंद्र पासवान के बयान पर दर्ज की गयी.

आलमगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज

जानकारी के अनुसार पहले चोरी गयी बाइक को पुलिस ने बरामद करने की कोशिश की. लेकिन, जब नहीं हुई तो फिर सिपाही नागेंद्र पासवान ने आलमगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी. इस मामले में पुलिस ने कुछ बाइक चोरों को पकड़ा है. बाइक बरामद हुई है या नहीं, इस संबंध में आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है. एएसपी पटना सिटी अमित रंजन ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है. पता कर जानकारी देते हैं.

सुबह  कंटाही घाट पर गये थे ड्यूटी करने

आलमगंज थाने में तैनात सिपाही नागेंद्र पासवान ने शिकायत में बताया है कि वे सहयोगी सिपाही निवास कुमार पंडित, रमेश मंडल व सुनील कुमार सिंह के साथ कंटाही घाट पर ड्यूटी करने गये थे. निवास कुमार पंडित ने आलमगंज थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार की बाइक ले रखी थी. इस दौरान बाइक चोरी हो गयी. बाइक चोरी की इस घटना से पुलिस महकमा सकते में है. बाइक का अब तक कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है.

सुपरवाइजर की बाइक पीएमसीएच से हुई चोरी

पीएमसीएच परिसर से निजी कंपनी के सुपरवाइजर साजिद हुसैन की अपाचे बाइक को चोरों ने चुरा लिया. वह अपनी बाइक काे पीएमसीएच गेट नंबर एक के पास लगाने के बाद अपने काम को निबटा रहे थे. इसी दौरान लाॅक ताेड़ कर चोर उनकी बाइक लेकर भाग गये. साजिद पटना सिटी के झाउगंज के रहने वाले हैं. मालूम हो कि पीएमसीएच में काफी सुरक्षा रहती है. इसके बावजूद चोरों ने घटना को अंजाम दे दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें