पटना में CCTV के जरिए बाइक चोर को दबोच लाया कारोबारी, जानिए कैसे वापस मिली मोटरसाइकिल…

पटना में बाइक चोरी होने के बाद एक कारोबारी ने खुद ही चोर को पकड़ने की ठानी और CCTV की मदद से चोर तक पहुंच गए.

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 18, 2024 12:33 PM

बिहार की राजधानी पटना में बाइक चोर गिरोह सक्रिय है. आए दिन बाइक चोरी के मामले सामने आते हैं. वहीं दूसरी ओर एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक व्यक्ति की बाइक चोरी हुई तो उसने खुद ही बाइक चोर की खोजबीन शुरू कर दी. सीसीटीवी को खंगाला और फिर वह बाइक चोर तक पहुंचने में कामयाब हो गया. वहीं चोरी की गयी बाइक भी बरामद कर ली गयी और चोर को पकड़कर उसने पुलिस के हवाले भी कर दिया.

बाइक चोर को खुद बाइक के मालिक ने पकड़ा

पटना में बाइक चोर को खुद मालिक ने ही पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. साथ ही बाइक भी बरामद कर ली. पुलिस ने केवल प्रक्रिया की और बाइक चोर को जेल भेज दिया. यह घटना पीरबहोर थाना क्षेत्र की है. कारोबारी मो असद आमीर दरियापुर के कुतुबुद्दीन लेन के रहने वाले हैं. उनकी पल्सर बाइक घर के सामने से चोरी चली गयी. इसके बाद उन्होंने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को देखा तो पाया कि एक युवक बाइक को ले जा रहा है.

CCTV की मदद से चोर को पकड़ा

इसके बाद उन्होंने खुद ही खोजबीन शुरू कर दी और फुटेज के आधार पर एक युवक को पकड़ लिया. वह युवक दरियापुर इलाके में ही घूम रहा था. इकसे बाद उससे पूछताछ की तो उसने इंकार कर दिया. लेकिन जब फुटेज से उसके चेहरे का मिलान किया तो पूरी तरह पहचान हो गयी और उसने चोरी में अपनी संलिप्तता को स्वीकार कर लिया.

बाइक भी बरामद किया गया

पकड़े गए बाइक चोर की निशानदेही पर पीएमसीएच परिसर में लगी बाइक को कारोबारी ने जब्त कर लिया. उसने बाइक के नंबर से छेड़छाड़ की थी. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद असद के बयान पर पीरबहोर थाने की पुलिस ने बाइक चोर के खिलाफ केस दर्ज किया और जेल भेज दिया है. उसने अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के नामों की भी जानकारी दी है.

स्कूटी चाेरी कर भाग रहा बदमाश पकड़ाया


गर्दनीबाग के अनिसाबाद भीखाचक निवासी अमित कुमार की स्कूटी बाबू टोला गली से चोरी कर भाग रहे बदमाश को लोगों ने पकड़ लिया और धुनाई करने के बाद पीरबहोर पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गये स्कूटी चोर का नाम मो फैज है. यह सब्जीबाग का रहने वाला है. पुलिस ने इसके खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version