Bihar News: पटना के बिहटा में बाइक चोर रंगे हाथों धराया तो ग्रामीणों ने जमकर पीटा, मौत
पटना के बिहटा में एक बाइक चोर को ग्रामीणों ने रंगे हाथों चोरी करते दबोच लिया और जमकर पिटाई कर दी. ग्रामीणों ने चोर को घेरकर पीटा और पिटाई के कारण उसकी मौत हो गयी. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
Bihar News: पटना के बिहटा में एक बाइक चोर को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया. जिसके बाद चोर की शामत आ गयी और उसे जिंदगी से हाथ धोना पड़ गया. ग्रामीणों ने चोर को पकड़कर उसे जमकर पीटा. ग्रामीणों की पिटाई को चोर सहन नहीं कर सका जिसके बाद उसकी मौत हो गयी. इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो बिहटा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.
बिहटा थाना क्षेत्र के पाली हॉल्ट गांव की ये घटना बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, सोमवार की देर रात को गांव के एक घर के बाहर लगे बाइक को तीन चोरों ने निशाना बनाया और उसे चोरी करने का प्रयास करने लगे. गांव के ही कुछ लोगों ने ये देख लिया और शोर मचाने लगे. शोर के कारण तीनों चोर मौके से फरार हो गये. लेकिन दो चोरों को ही भागने में सफलता मिली. तीन चोरों में एक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया.
एक चोर ग्रामीणों के हत्थे चढ़ा तो उसकी शामत आ गयी. ग्रामीणों ने पकड़े गये चोर की धुनाई कर दी. ग्रामीणों ने चोर को जमकर पीटा तो चोर पिटाई सहन नहीं कर सका. वहीं मॉब लिंचिंग के तरह की इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची. पुलिस जबतक मौके पर पहुंच पाती, चोर की जमकर पिटाई हो चुकी थी.
Also Read: बिहार में फिर एक मुखिया पति की हत्या, शिवहर में जाप नेता को मॉर्निग वॉक के दौरान गोलियों से भूना
जख्मी हालत में उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां चोर को भर्ती कराया गया. स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया.
चोर की मौत पटना जाने के क्रम में ही हो गयी. इस सम्बंध में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने इस घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि फिलहाल चोर की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
(इनपुट- बैजू कुमार, बिहटा)
Published By: Thakur Shaktilochan
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.