18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये साल पर पटना के गंगा पथ पर बाइकर्स ने मचाया उत्पात, सट्टे पर रेसिंग व स्टंट का चलता रहा खेल

गंगा पथ पर रेस व स्टंट के दौरान कई स्कूटी व बाइक सवार आपस में भी टकरा गये और तेज रफ्तार के कारण सड़क हादसे का शिकार भी हुए, लेकिन इसके बावजूद बाइकर्स गैंग के लोगों ने इस खेल को नहीं रोका. इस दौरान परिवार के साथ आने वाले आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

स्टॉपी, विली, रोलिंग जैसे स्टंट के साथ-साथ हवा से बात करती बाइक रविवार को गंगा पथ पर देखने को मिला. बाइकर्स गैंग ने डीएम-एसएसपी द्वारा एक दिन पहले की गयी सारी तैयारियों को हवा-हवाई साबित कर दिया. बाइकर्स गैंग ने जमकर उत्पात मचाया. बेटिंग पर रेसिंग और स्टंट का खेल घंटों चलता रहा, लेकिन पुलिस की पुख्ता व्यवस्था तो छोड़िए, एक पुलिस भी नहीं दिखी. बाइकर्स के जानलेवा स्टंट को देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ सड़क के दोनों किनारे उमड़ी थी. कोई वीडियो बना रहा था, तो कोई बेटिंग लगा रहा था. इस दौरान हाइ स्पीड बाइक, स्कूटी आते-जाते रहे. भीड़ में मौजूद लोग, स्टंट व रेसिंग को देख कर खूब हल्ला कर रहे थे.

कई लोग हुए हादसे का शिकार 

वहीं, इस दौरान लोगों को हैरत तब हुई, जब इस खेल में इ-रिक्शा ने भी इंट्री मारी. इ-रिक्शा चालक ने वन साइड विली दिखायी और कुछ देर बाद सड़क पर पलट गया. इसमें चालक को काफी चोट भी लगी. वहीं, रेस व स्टंट के दौरान कई स्कूटी व बाइक सवार आपस में भी टकरा गये और तेज रफ्तार के कारण सड़क हादसे का शिकार भी हुए, लेकिन इसके बावजूद बाइकर्स गैंग के लोगों ने इस खेल को नहीं रोका. इस दौरान परिवार के साथ आने वाले आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

युवतियों ने भी बगैर हेलमेट फर्राटे भरा

गंगा पथ पर सड़क हादसों में कई लोगों ने अपनी जान गंवायी है. हाल ही में पिछले साल एक ही बाइक पर सवार एक युवक-युवती की सड़क हादसे में मौत हो गयी थी. दोनों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था और तेज रफ्तार के कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. रविवार को भी गंगा पथ पर कई युवतियां बाइकर्स गैंग के साथ मिलकर तेज रफ्तार में बाइक चलाते हुई दिखायी दीं. युवती की रेस इंट्री होते ही भीड़ चिल्लाने लगी. लगातार दो सिगरेट पीने के बाद युवती बाइक पर बैठी और देखते-ही-देखते बाइक को तेज रफ्तार सड़क में दौड़ा दिया.

दो घंटे बाद पहुंची पुलिस, सभी बाइकर्स भागे

लगभग दो घंटे बाइकर्स गैंग के उत्पात के बाद पुलिस वहां पहुंची और खदेड़ा, लेकिन जब तक पुलिस बाइकर्स को पकड़ती, सभी भाग गये. पुलिस को देख मौके पर भगदड़ मच गयी. सभी इधर-उधर भागने लगे. भागने के दौरान दो बाइक सवार आपस में टकरा गये, जिससे दोनों को काफी चोटें आयीं. इसके बाद जब पुलिस वहां पहुंची, तो उससे पहले ही दोनों बाइक सवार भाग गये.

डीएम-एसएसपी ने ये दिये थे निर्देश

एक दिन पहले यानी 31 दिसंबर, 2022 को डीएम व एसएसपी ने बाइकर्स गैंग पर नियंत्रण के लिए सभी थानाध्यक्षों व डीएसपी को कई दिशा-निर्देश दिये दिये. इनमें भ्रमणशील रहने, तत्परतापूर्वक कार्रवाई करने, आवश्यकतानुसार गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया. उन्होंने निर्देश दिया था कि जेपी गंगा पथ व रिवर फ्रंट के रास्ते पर पैदल गश्ती की जायेगी. इसमें पर्याप्त संख्या में फोर्स एवं पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें