Bihar CM: नीतीश कुमार से लेकर मंत्री तक के अटके बिल, सम्राट चौधरी ने बताया कब तक होगा सबकुछ ठीक
Bihar CM: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर सभी मंत्री, विधायक और करीब आठ लाख कर्मचारियों की सैलरी अटक गई है. पिछले कई दिनों से किसी भी तरह का भुगतान नहीं हो रहा है.
Bihar CM: बिहार के मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री, विधायक और करीब आठ लाख कर्मचारियों की सैलरी रुकी हुई है. पिछले कई दिनों से सभी को किसी भी तरह का भुगतान नहीं हो रहा है. वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि अगले एक सप्ताह में सबकुछ ठीक कर लिया जाएगा. दरअसल, तकनीकी कारणों से बिहार सरकार का अकाउंट ही फ्रिज हो गया है. किसी भी तरह का लेन-देन फिलहाल रुका हुआ है.
सम्राट चौधरी क्या बोले
बिहार के उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि इसे ठीक करने का काम किया जा रहा है. अगले एक सप्ताह में सभी का पेमेंट हो जाएगा. एक प्रक्रिया के तहत पूरा बदलाव किया गया है. नई व्यवस्था लागू की जा रही है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि 31 जनवरी से पहले पूरी व्यवस्था ठीक कर ली जाएगी. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री से लेकर कर्मचारियों तक, सबकी सैलरी एक सॉफ्टवेयर की वजह से अटकी पड़ी है. इस साल से वेतन और बिल के भुगतान के लिए इस नए सॉफ्टवेयर को लॉन्च किया गया था. लॉन्चिंग के तुरंत बाद इसमें तकनीकी गड़बड़ी आ गई. पुराना डेटा नए वर्जन में ट्रांसफर नहीं हो पाया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
पीएम के बिहार दौरा पर क्या बोले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार आने वाले हैं. उनके दौरे को लेकर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा है कि प्रधानमंत्री को बिहार से लगाव है. इसलिए वो लगातार आते हैं. उनका बिहार में आना-जाना लगातार लगा रहता है. प्रधानमंत्री फरवरी में बिहार को कई योजनाओं की सौगात देंगे. मोकामा गोलीकांड पर सम्राट चौधरी ने कहा कि अपराधियों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. अपराधी कोई भी हो, कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: 26 जनवरी तक बिहार के 11 जिलों में कोल्ड-डे और 28 में घने कोहरे का अलर्ट, IMD का येलो अलर्ट जारी