पटना के मरीन ड्राइव इलाके में बनेगा जैव विविधता पार्क : प्रेम
मरीन ड्राइव के किनारे जैव विविधता पार्क बनाये जाने की योजना है.
संवाददाता, पटना राज्य के पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन और सहकारिता मंत्री डा प्रेम कुमार ने कहा कि राजधानी के मरीन ड्राइव के किनारे जैव विविधता पार्क बनाये जाने की योजना है. इस पूरे इलाके को विकसित किया जायेगा. जहां लोग कुछ घंटे बैठ सकेंगे. पटना में 102 पार्क को टेकओवर किया गया है. 37 और पार्क को टेकओवर करने की तैयारी है. इको टूरिज्म को विकसित किया जायेगा. इसके लिए पर्यटन समेत कई विभागों के साथ कार्ययोजना तैयार की जा रही है. गोल्फ कल्ब की जमीन मिलेगी संजय गांधी जैविक उद्यान को मंत्री ने कहा कि राजधानी के संजय गांधी जैविक उद्यान के करीब गोल्फ क्लब की 21 एकड़ जमीन जल्द ही मिलने वाली है. इससे उद्यान का आकार बड़ा हो सकेगा.इसमें और भी कई प्रकार के जीव और जंतु लाये जायेंगे. पहाड़ी इलाके को एडवेंचरस बनाया जायेगा मंत्री ने कहा कि वाल्मीनगर में थ्री डी, लेजर शो आदि लगाये जायेंगे, जिससे वहां जाने वाले पर्यटक शाम के समय का भी सदुपयोग कर सकेंगे. वाल्मीकीनगर में फीमेल हाथी को लाया जायेगा. इसके लिए कोलकाता और रिलायंस अभ्यारणय से बात की जा रही है. वहां से एक्सचेंज माडल पर लाया जायेगा. इसके लिए आर्किटेक्ट बहाल किये जायेंगे. गया के बाराचट्टी इलाके जहां से जंगली इलाका आरंभ होता है, उस क्षत्र को एडवेंचरस बनाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है