आइसीडीएस के सभी कार्यालयों में कार्यरत कर्मियों व पदाधिकारियों करे बनाना होगा बायोमेट्रिक अटेंडेंस

समाज कल्याण विभाग ने तत्काल प्रभार से लागू करते हुए निर्देश दिया है कि आइसीडीएस निदेशालय के अंतर्गत सभी कार्यालयों में उपस्थिति पदाधिकारी, कर्मी बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 12:55 AM

आइसीडीएस के सभी कार्यालयों में कार्यरत कर्मियों व पदाधिकारियों करे बनाना होगा बायोमेट्रिक अटेंडेंस – 10:30 से पूर्व अटेंडेंस नहीं बनाने वालों से होगा स्पष्टीकरण, जिलों में फील्ड कर्मियों ने शुरू किया निर्देश का विरोध संवाददाता, पटना समाज कल्याण विभाग ने तत्काल प्रभार से लागू करते हुए निर्देश दिया है कि आइसीडीएस निदेशालय के अंतर्गत सभी कार्यालयों में उपस्थिति पदाधिकारी, कर्मी बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करेंगे. पत्र में कहा गया है कि हर दिन बायोमेट्रिक अटेंडेंस 10:30 से पहले सभी दर्ज करा लें और 10:30 बजे निदेशालय के इमेल पर उपस्थिति दर्ज का पूरा ब्योरा भेजें. निर्देश का पालन नहीं करने वाले कर्मियों व पदाधिकारियों पर नियमानुसार कार्रवाई होगी. विभाग का मानना है कि जिलों में कर्मी समय पर नहीं पहुंच रहे हैं. इस शिकायत के बाद निदेशालय ने निर्देश जारी किया है. 10:30 से पूर्व अटेंडेंस नहीं बनाने वालों से होगा स्पष्टीकरण विभाग ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि किसी भी हाल में साढ़े दस से पहले सभी लोग कार्यालय पहुंचे.ऐसा नहीं करने वालों से तुरंत स्पष्टीकरण लिया जायेगा और जवाब संतोषजनक नहीं होगा, तो संबंधित कर्मी,पदाधिकारी पर कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. विभाग ने बायोमेट्रिक अटेंडेंस के साथ रैंडम औचक निरीक्षण के लिए टीम बना कर उपस्थिति जांच करने का निर्देश दिया है. टीम में मुख्यालय के एक पदाधिकारी टीम का नेतृत्व भी करेंगे. जिलों में फील्ड कर्मियों ने शुरू किया निर्देश का विरोध निदेशालय के द्वारा जारी पत्र के बाद फील्ड कर्मियों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है. एलएस सहित अन्य फील्ड में काम करने वालों का कहना है कि साढ़े सात से 11 बजे तक आंगनबाड़ी केंद्र खुला रहता है. हर दिन दो से पांच केंद्र का निरीक्षण करना पड़ता है. ऐसे में हर दिन संभव नहीं है कि 10:30 बजे ऑफिस पहुंच कर बायोमेट्रिक अटेंडेंस बनाया जा सके. निर्देश का पालन करने के लिए फील्ड में काम करने वालों पर दबाव डाला जायेगा, तो हर दिन काम करने की गंभीरता कम होगी और काम का निबटारा जैसे-तैसे होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version