26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में अब बायोमीटरिक से लगेगी हाजिरी, सभी कॉलेजों में किया गया अनिवार्य

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कॉलेजों में शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों के लिए बायोमीटरिक उपस्थिति दर्ज कराने की व्यवस्था सुनिश्चित कर विवि को अ‌वगत कराने को कहा गया है. इसे लेकर एक पत्र भी जारी किया गया है.

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (पीपीयू) में बायोमीटरिक हाजिरी को अनिवार्य कर दिया गया है. सभी कॉलेजों व विभागों में शिक्षकों व कर्मचारियों के बायोमीटरिक हाजिरी की व्यवस्था करने का निर्देश विवि के द्वारा जारी किया गया हैं. इस संबंध में विवि के रजिस्ट्रार डॉ जितेंद्र कुमार के द्वारा कॉलेजों के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों के लिए बायोमीटरिक उपस्थिति दर्ज करने के संबंध में पत्र जारी किया गया है. इसमें शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के पत्र का हवाला देते हुए उस पर अमल करने को कहा गया है. कॉलेजों में शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों के लिए बायोमीटरिक उपस्थिति दर्ज कराने की व्यवस्था सुनिश्चित कर विवि को अ‌वगत कराने को कहा गया है.

ज्यादातर जगहों पर बायोमीटरिक मशीन का नहीं होता है प्रयोग

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कॉलेजों में बायोमीटरिक उपस्थिति को लेकर पत्र तो जारी कर दिया गया है. लेकिन मिली जानकारी के अनुसार कॉलेजों व विभागों में ज्यादातर जगहों पर बायोमीटरिक मशीन ही नहीं लगी है. इन विभागों को इसकी व्यवस्था करनी होगी. वहीं कुछ जगहों पर बायोमीटरिक मशीन है लेकिन उसका प्रयोग कुछ दिन करने बाद से ही छोड़ दिया गया. कोरोना के पहले ही उक्त मशीनें लगी थीं, लेकिन कोरोना आने के बाद से उक्त मशीनों पर उपस्थिति की जो आदत छूटी, तो वह छूटती ही चली गयी.

Also Read: तेजप्रताप यादव शपथ ग्रहण के अगले दिन ही पहुंचे पटना जू, निरीक्षण के बाद अधिकारियों को दिया निर्देश
स्टूडेंट्स के लिए अगले साल से व्यवस्था

विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ जितेंद्र कुमार ने इस संबंध में बताया की कई कॉलेजों में पहले से बायोमीटरिक मशीनें लगी हैं, उन्हें सिर्फ फिर से शुरू कराना बचा हुआ है. वहीं जहां बायोमीटरिक उपस्थिति के लिए अब तक मशीनें नहीं हैं, उन्हें इसकी व्यवस्था कर इस महीने के अंत तक विवि को रिपोर्ट करनी है. यह हर किसी के लिए अनिवार्य है. छात्रों के लिए जनवरी 2023 से यह व्यवस्था लागू की जायेगी. सभी कॉलेजों को उक्त व्यवस्था करने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें