अजब-गजब : पश्चिम चंपारण में गाय ने जन्मा दो पैरों वाला विचित्र बछड़ा, देखने वालों की लगी भीड़
भगवानपुर निवासी प्रभु कुशवाहा की गाय ने रविवार को सुबह एक विचित्र बछड़े को जन्म दिया. उसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में है. बछड़े को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं. बछड़े का अगला दोनों पैर नहीं है.
बिहार के पश्चिम चंपारण में अनोखा मामला सामने आया है. चार पैरों वाली गाय आम तौर पर चार पैर वाले बछड़े को ही जन्म देती है. लेकिन जिले के भितहा प्रखंड की खैरवा पंचायत के भगवानपुर निवासी प्रभु कुशवाहा की गाय ने रविवार को सुबह एक विचित्र बछड़े को जन्म दिया है. यहां गाय ने सिर्फ दो पैरों के बछड़े को जन्म दिया है. बछड़े का आगे का दोनों पैर नहीं है, सिर्फ पीछे के ही दो पैर हैं. लोगों को जैसे ही इस बात की खबर हुई तो देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी. बछड़े को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं
बछड़े के हैं दो पैर
अब इसे कुदरत का करिश्मा कहें या अन्याय या कहें चमत्कार, लेकिन प्रभु कुशवाहा की गाय ने ऐसे भूरे रंग के एक ऐसे बछड़े को जन्म दिया है जिसका अगला दोनों पैर नहीं है. जबकि पीछे के दोनों पैर पूरी तरह सलामत हैं. सिर्फ दो पैर वाले बछड़े को देख कर पशुपालक प्रभु कुशवाहा भी काफी हैरान रह गए.
परिवार के लोग हो गए परेशान
पशुपालक प्रभु ने बताया कि जब सुबह गाय बच्चा दे रही थी तो परिवार के लोगों में काफी खुशी का माहौल था. लेकिन जब दो पैर का बछड़ा परिवार वालों ने देखा तो सभी लोगों का मन मलीन हो गया. परिवार के लोग एक पूरी तरह स्वस्थ्य बछड़े की उम्मीद कर रहे थे. पशु पालक का कहना है कि अगर ईश्वर ने इस तरह का बछड़ा दिया हैं, तो इसकी सेवा जहां तक होगी हम लोग करेंगे.
लोगों के बीच बना है चर्चा का विषय
पशुपालक प्रभु के घर में इस विचित्र बछड़े का जन्म कौतूहल का विषय बना हुआ है. पूरे क्षेत्र के लोगों के बीच इस बछड़े की खूब चर्चा हो रही है. बछड़े को देखने के लिए लोग दूर-दूर से प्रभु कुशवाहा के घर आ रहे हैं. वहीं दूसरी तरह दो पैर वाले बछड़े को लेकर परिवार परेशान है.