23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : नोट्रेडेम एकेडमी में बिज क्विज फेस्ट का हुआ आयोजन

फेस्ट में वाणिज्य संकाय की छात्राओं ने अपने मार्केटिंग और प्रबंधन कौशल का परिचय देते हुए रचनात्मकता को प्रदर्शित किया.

संवाददाता, पटना

नॉट्रेडेम एकेडमी की ओर से शनिवार को स्कूल कैंपस में बिज विज फेस्ट का आयोजन किया गया. फेस्ट में वाणिज्य संकाय की छात्राओं ने अपने मार्केटिंग और प्रबंधन कौशल का परिचय देते हुए रचनात्मकता को प्रदर्शित किया. स्कूल की ओर से बताया गया कि इस फेस्ट का उद्देश्य छात्राओं को व्यापार, विपणन और उद्यमिता के विभिन्न पहलुओं से परिचित कराना है. स्कूल की प्राचार्या सिस्टर मेरी नेहा ने कहा कि इस तरह का फेस्ट शहर के स्कूल में पहली बार आयोजित किया गया है. प्रदर्शनी में कई मशहूर और छोटे ब्रांड की ओर से स्टॉल लगाये गये थे. विभिन्न स्टॉल में छात्राओं ने अपने व्यावसायिक विचारों और योजनाओं को प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया. इस कार्यक्रम का आयोजन वाणिज्य संकाय के मुख्य शिक्षक डॉ आरके पोद्दार के मार्गदर्शन में किया गया. फेस्ट का उद्घाटन पटना के डिप्टी इन्कम टैक्स कमिश्नर डॉ अवलोकिता अशोक सागर और विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर मेरी नेहा ने किया. प्राचार्या ने छात्राओं की मेहनत और समर्पण की सराहना की करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से छात्राओं को न केवल व्यावसायिक कौशल में निपुणता हासिल होती है, बल्कि उन्हें नेतृत्व और टीमवर्क का महत्व के बारे में भी जानकारी मिलती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें