भाजपा ने बीएलओ पर रोहिणी आचार्या के लिए काम करने का लगाया आरोप,आयोग से की शिकायत
पटना़ भाजपा ने सारण संसदीय क्षेत्र के बूथ संख्या 205, सोनपुर शिवदुलारी में उर्दू स्कूल में पदस्थापित बीएलओ कल्याणी कुमारी द्वारा कथित रूप से राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्या के लिए काम करने का आरोप लगाया है.
पटना़ भाजपा ने सारण संसदीय क्षेत्र के बूथ संख्या 205, सोनपुर शिवदुलारी में उर्दू स्कूल में पदस्थापित बीएलओ कल्याणी कुमारी द्वारा कथित रूप से राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्या के लिए काम करने का आरोप लगाया है.पार्टी ने इसकी शिकायत सोमवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त, राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और जिला निर्वाचन पदाधिकारी से की है.शिकायत पत्र में आरोप लगाया गया है कि इनके ऊपर पूर्व में मतदाताओं के नाम अवैध तौर पर जोड़ने और काटने का आरोप लग चुका है.राजद प्रत्याशी के साथ सेल्फी लेने का भी आरोप है.आरोप के समर्थन में पत्र के साथ वीडियो भी संलग्न किया गया है. इसकी शिकायत सारण लोकसभा क्षेत्र के मतदाता शैलेस कुमार द्वारा सोनपुर के अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष दिया गया, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं कि गई. भाजपा ने बीएलओ को शीघ्र चुनाव कार्य से मुक्त करने व उचित कार्रवाई का अनुरोध किया गया है, ताकि अन्य पदाधिकारियों को सीख मिल सके. शिकायत भाजपा न्यायिक मामले के प्रमुख सह वरीय वकील एस डी संजय व दीपक वर्मा ने दर्ज कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है