तेज प्रताप गद्दार या वफादार? तेजस्वी यादव ने राजद के नेताओं को दी चेतावनी तो भाजपा ने पूछे तीखे सवाल

तेजस्वी यादव ने खुले मंच से संबोधन के दौरान जब राजद के कुछ नेताओं को यह कहकर चेताया कि गद्दारों को बख्शा नहीं जाएगा तो अब भाजपा ने तेज प्रताप यादव के बारे में उनसे सवाल किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2022 8:53 AM

तेजस्वी यादव बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए राजद प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार के दौरान अपने ही पार्टी के कुछ नेताओं पर बरसे और उन्हें चेतावनी दी. तेजस्वी ने कहा था कि गद्दारों की जरुरत इस पार्टी को नहीं है. इसके बाद भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए ये सवाल दाग दिया कि आखिर तेज प्रताप यादव के लिए उनकी जुबान क्यों नहीं खुलती है.

भाजपा ने तेज प्रताप के बारे में पूछा

गद्दारों को राजद में स्थान नहीं देने संबंधी तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि तेजस्वी यादव राजद के आम कार्यकर्ताओं को ईमानदारी दिखाने के लिए धमका रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ तेज प्रताप यादव द्वारा आज तक किये गये पार्टी विरोधी कृत्यों पर उनकी जुबान नहीं खुलती. पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रवचन देने से पहले तेजस्वी को यह साफ करना चाहिए कि वह तेज प्रताप को वफादार मानते हैं या गद्दार.

तेज प्रताप ने हर बार पार्टी के नियमों की धज्जियां उड़ायी

भाजपा नेता ने कहा कि लोग अच्छे से जानते हैं कि तेज प्रताप यादव ने हाल के वर्षों में ऐसे कई कारनामे किये हैं, जिन्हें पार्टी विरोधी कृत्य माना जाता है. चाहे वह पार्टी अध्यक्ष को अपमानित करने के बात हो, या पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ अपने लोगों को खड़ा करने का मामला, तेज प्रताप ने हर बार पार्टी के नियमों की धज्जियां उड़ायी है.

Also Read: Bihar Board Inter Result: बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा रिजल्ट के लिये यहां करें क्लिक, आज जारी होगा परिणाम
तेजस्वी ने गद्दार कहकर नेताओं को दी थी चेतावनी

बता दें कि सीतामढ़ी में तेजस्वी यादव जब राजद प्रत्याशी के पक्ष में सभा करने गये तो मंच पर अलग तेवर में दिखे. तेजस्वी ने पार्टी के ही अंदर के भीतरघात करने वाले अपने नेताओं को हड़काया था. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर किसी नेता ने गड़बड़ी की तो वह बख्शा नहीं जायेगा. साथ ही यह भी कह दिया था कि पार्टी में ऐसे लोग की जरूरत नहीं है, जो दीमक की तरह पार्टी को खा रहे हो.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version