चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा ने किया मंथन

लोकसभा के लिए चुने गये चार विधायकों की रिक्त सीटों पर होने वाले चुनाव में एनडीए उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित किये जाने को लेकर बिहार भाजपा ने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में मंथन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 1:21 AM

संवाददाता, पटना लोकसभा के लिए चुने गये चार विधायकों की रिक्त सीटों पर होने वाले चुनाव में एनडीए उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित किये जाने को लेकर बिहार भाजपा ने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में मंथन किया. प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र जी, भीखूभाई दलसानिया सहित संबंधित क्षेत्र के प्रभारी मंत्री, लोकसभा प्रभारी, विधानसभा प्रभारी, जिलाध्यक्ष एवं अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि ने उपचुनाव को लेकर हमलोगों ने बैठक की है. सभी चार सीटों पर प्रत्याशी उतारे जायेंगे. किस सीट पर कौन चुनाव लड़ेगा और किस दल का प्रत्याशी होगा, इसका निर्णय जल्द ले लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि पार्टी नेताओं ने चुनाव और उम्मीदवारों के नाम को लेकर व्यापक चर्चा की है. जल्द ही घटक दलों के साथ सभी मुद्दों को अंतिम रूप देते हुए उपचुनाव में प्रत्याशी उतार दिये जायेंगे. मालूम हो कि लोकसभा चुनाव में इमामगंज, रामगढ़, बेलागंज और तरारी सीट के विधायकों की जीत के चलते इन सीटों पर उपचुनाव प्रस्तावित है. इनमें रामगढ़ और बेलागंज पर राजद जबकि तरारी सीट पर वामदल का कब्जा था. इमामगंज सीट पर हम के जीतन राम मांझी विधायक थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version