भाजपा की प्रचार गाड़ी पर हमला, पोस्टर फाड़ा
बीर पंचायत स्थित दौलता गांव में सोमवार की दोपहर बाद भाजपा की एक प्रचार गाड़ी पर लोगों ने हमला कर दिया.
मसौढ़ी. धनरूआ थाना की बीर पंचायत स्थित दौलता गांव में सोमवार की दोपहर बाद भाजपा की एक प्रचार गाड़ी पर लोगों ने हमला कर दिया. इस दौरान पोस्टर फाड़ने के साथ गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस संबंध में प्रचार गाड़ी का चालक सह भोजपुर के आथर थाना स्थित बड़गांव निवासी संदीप कुमार ने 20-25 अज्ञात राजद समर्थकों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है. इधर थानाध्यक्ष ललित विजय ने बताया कि इसकी सूचना मोबाइल से मुझे किसी ने दी है. चालक संदीप द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायत में आरोप लगाया गया है कि सोमवार को भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव की प्रचार गाड़ी को लेकर बीर पंचायत के दौलता गये थे. प्रचार गाड़ी में धनरूआ थाना के भखरी निवासी अरविंद चंद्रवंशी भी बैठे थे. आरोप है कि दौलताबाद के पास झुंड बनाकर 20-25 लोग पहुंचे और गाड़ी पर डंडा पीटने लगे और बैनर फाड़ते हुए गाड़ी का लुकिंग ग्लास क्षतिग्रस्त कर दिया. सभी अपने को राजद समर्थक बताते हुए धमकी दी कि इधर भाजपा की प्रचार गाड़ी नहीं घुस सकती. इस दौरान सभी ने गाली गलौज करते हुए गाड़ी में आग लगाने की भी धमकी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है