वाजपेयी की 100वीं जयंती को भाजपा सुशासन दिवस के रूप में एक वर्ष मनायेगी : दिलीप जायसवाल
बिहार भाजपा ने भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती को अगले एक साल तक सुशासन दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है.
– 26 दिसंबर को ”””” वीर बाल दिवस ”””” पर प्रदेश से मंडल स्तर पर होंगे कई कार्यक्रम
संवाददाता, पटना.बिहार भाजपा ने भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती को अगले एक साल तक सुशासन दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के मौके पर प्रदेश से लेकर मंडल स्तर तक कई कार्यक्रम आयोजित होंगे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की.
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जन्मजयंती शताब्दी समारोह की 25 दिसंबर को होगी. यह अगले एक साल तक चलेगी. इस दौरान सुशासन यात्रा, काव्य गोष्ठी, एक शाम अटल के नाम, व्यक्तित्व-कृतित्व पर प्रदर्शनी सहित कई आयोजन होंगे. यह आयोजन बूथ व मंडल स्तर से लेकर जिला व मुख्यालय स्तर पर आयोजित होंगे. स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालयों में भी यह कार्यक्रम होंगे. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि 26 दिसंबर को भाजपा वीर बाल दिवस मनायेगी. इस अवसर पर विशेष सभा का आयोजन किया जायेगा, जहां शहीद साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह जी की तस्वीर लगायी जायेगी एवं उनके अनुकरणीय साहस एवं बलिदान के बारे में विशेषकर युवाओं को जानकारी दी जायेगी. इस मौके पर अटल बिहारी वाजपेयी की 100 वीं जयंती समारोह के संयोजक और प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी, वीर बाल दिवस समारोह के संयोजक विधान पार्षद प्रमोद कुमार चंद्रवंशी, विधायक संजय सिंह, रीता शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अमित प्रकाश बबलु व प्रवक्ता उषा विद्यार्थी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है