Bihar Politics: BJP ने तेजस्वी की तुलना औरंगजेब से की, कहा- बड़े भाई के बाद अब पिता लालू हैं ‘टारगेट
Bihar Politics: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav)की भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने औरंगजेब से तुलना करते हुए लिखा है कि बड़े भाई तेजप्रताप के बाद अब पिता लालू टारगेट पर हैं.
पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav)की भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने औरंगजेब से तुलना करते हुए लिखा है कि बड़े भाई तेजप्रताप के बाद अब पिता लालू टारगेट पर हैं. तेजप्रताप यादव इन दिनों उपचुनाव को लेकर तारापुर विधानसभा के दौरे पर हैं. वे वहां कभी नुक्कड़ सभाओं को संबोधित कर रहे हैं तो कभी लहलहाते खेत में पहुंच रहे हैं. फिर कभी तालाब के किनारे जाकर मछली फंसाने लग रहे हैं. आरजेडी (RJD) ने मंगलवार को पने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से तेजस्वी के मछली फंसाने का वीडियो ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार (Nitish KUmar)पर तंज कसा है. पार्टी ने अपने ट्वीट में लिखा है ” आज नीतीश कुमार की स्टाइल में ‘छोटी मछली’ को पकड़ा है (पर नीतीश जी की तरह जानबूझकर नहीं), पर जब सरकार में आएँगे तो ‘बड़ी मछलियों’ अर्थात पर्दे के पीछे के असली भ्रष्ट ‘खिलाड़ियों’ को पकड़ेंगे.” इसपर बिहार भाजपा (BJP)अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने पलटवार किया है.
संजय जायसवाल ने किया पलटवार
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए तेजस्वी पर हमला करते हुए लिखा ” तेजस्वी यादव पूरी तरह से औरंगजेब के रास्ते पर ही चल रहे हैं. जिस तरह औरंगजेब ने अपने बड़े भाई दारा शिकोह को समाप्त कर दिया था, उसी तरह वह भी अपने बड़े भाई तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) को राजनीतिक रूप से समाप्त करने के बाद अब उनकी निगाह आगरा के किले में बंद शाहजहां पर है. वे बेचारे चार साल कारावास झेलने के बाद बेल पर छूटे हैं पर तेजस्वी सत्ता के लालच में ना उनकी उम्र का लिहाज कर रहे हैं और ना बीमारी का.”