बिहार जनता दल यूनाइटेड के विधायक गोपाल मंडल के एक बयान पर विवाद शुरू हो गया है. दरअसल, गोपाल मंडल ने डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद पर पैसा लेने का आरोप लगाया है. इसके जवाब में बीजेपी ने कहा है कि गोपाल मंडल का मानसिक संतुलन खराब हो चुका है. सीएम नीतीश कुमार को उनपर कार्रवाई करनी चाहिए.
मीडिया से बातचीत करते हुए बिहार सरकार में बीजेपी कोटे से मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा है कि गोपाल मंडल का मानसिक संतुलन पूरी तरह खराब हो चुका है. उन्होंने आगे कहा कि विधायक गोपाल मंडल अक्सर सुर्खियों में बने रहने के लिए अनाप-शनाप बयान देते रहते हैं. सीएम नीतीश कुमार से कार्रवाई की मांग करते हुए बबलू ने कहा कि गोपाल मंडल (Gopal Mandal) पर जेडीयू को तत्काल और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.
वहीं बीजेपी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि कुछ लोग एनडीए में आग लगाने की कोशिश कर रहे हैं, हमने ऐसे ही टुन्ना पांडेय पर कार्रवाई की थी. जेडीयू (JDU) को भी चाहिए कि गोपाल मंडल पर सख्त कार्रवाई करे. बता दें कि सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ बोलने पर बीजेपी ने एमएलसी रहे टुन्ना पांडेय (Tunna Pandey) को छह साल के लिए निलंबित कर दिया था.
बताते चलें कि पत्रकारों से बातचीत करते हुए गोपाल मंडल ने डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वे बेवजह कई बार भागलपुर दौरा कर रहे हैं. केवल तसीलदारी के लिए ये आते हैं. लोजपा प्रत्याशी राजेश वर्मा के घर भोजन करने के मामले को तूल देते हुए विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि लोजपा प्रत्याशी सोना का व्यापारी है, वो इन्हें सोना का ढेर दिया होगा. नहीं तो भोजन वहां करने की वजह बताएं. आरोप लगाते हुए कहा कि वो यहां आकर पैसा तसीलते हैं.
Posted By: Avinish Kumar Mishra