बिहार चुनाव में शीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो चुका, मांझी की डिमांड पर BJP प्रदेश अध्यक्ष का दावा
Bihar Politics: बिहार चुनाव में शीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो चुका है, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने यह दावा किया. जीतनराम मांझी के द्वारा 20 सीटों के दावे पर यह जवाब दिया गया.
बिहार चुनाव 2024 के लिए एनडीए ने सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय कर लिया है. ये कहना है बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल का. मीडिया ने जब उनसे जीतन राम मांझी के द्वारा 20 सीटों के लिए किए गए दावे पर सवाल किया तो उन्होंने इन बातों को बेबुनियाद बताया. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव के लिए शीट शेयरिंग पर सबकुछ फाइनल हो चुका है. कहीं कोई समस्या नहीं है. एनडीए ने चंपारण से चुनावी बिगुल फूंका और बिहार में 225 सीटों के साथ फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनाने का भी दावा किया.
मांझी के दावे पर दिलीप जायसवाल का जवाब
मोतिहारी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में पूर्वी चंपारण के एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में नेताओं ने 2025 का चुनावी बिगुल फूंका.मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने जीतन राम मांझी के द्वारा 20 सीटों की मांग से जुड़े सवालों का जवाब दिया. दिलीप जायसवाल ने कहा कि चिराग ने ये मांगा.. मांझी ने ये मांगा… ये सब अब चलेगा. ऐसा कुछ नहीं है. वहीं सीट शेयरिंग से जुड़े सवाल पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- ‘सीट बंटवारा हो चुका है. सब फॉर्मूला तय हो गया है. चिंता मत किजिए.’
ALSO READ: तेजस्वी यादव सर्किट हाउस में सीक्रेट डील कर रहे? JDU का दावा- CCTV में सब कैद हो रहा, खुलासा होगा
जीतनराम मांझी ने क्या किया था दावा?
बता दें कि हम पार्टी के संरक्षक सह केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने हाल में ही मीडिया से बातचीत के दौरान अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि वो 20 सीट जरूर चाहेंगे कि उनकी पार्टी को मिले. जबकि पार्टी के कार्यकर्ता 40 सीटों की मांग कर रहे हैं. पटना के गांधी मैदान में बड़ा जुटान होने वाला है. पार्टी के कार्यकर्ताओं की सलाह पर ही आगे कुछ तय होगा कि कितनी सीटों की मांग होगी. उसके लिए लड़ा जाएगा.
जदयू और लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष बोले…
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने बिहार के विकास में सरकार के योगदान का जिक्र किया. सड़क और पुल आदि के काम गिनाए.एनडीए के कार्यकर्ताओं को आपस में समन्वय बनाकर संगठन को मजबूत करने की सलाह भी दी. वहीं लोजपा (आर) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने भी आपसी एकता के साथ चुनावी मैदान में उतरने की बात कही.