भाजपा : होली से पहले तैयार होंगी जिला व मंडल कमेटियां
दिल्ली चुनाव को लेकर प्रचार का शोर थमने के साथ ही बिहार भाजपा की संगठनात्मक गतिविधियां पुन: तेज होंगी.
संवाददाता, पटना दिल्ली चुनाव को लेकर प्रचार का शोर थमने के साथ ही बिहार भाजपा की संगठनात्मक गतिविधियां पुन: तेज होंगी. इस चुनाव में बिहार अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा व मंगल पांडेय सहित बिहार भाजपा के कई वरिष्ठ नेता जुटे थे, जो अब प्रचार का दौर खत्म होने के बाद वापस लौट आये हैं. बिहार में भाजपा के 52 में से छह संगठनात्मक जिलों और कई मंडलों में अध्यक्ष, जबकि सभी बूथों पर 12 सदस्यीय कमेटियों का गठन होना शेष है. इसके साथ ही जिला व मंडल कमेटियों का गठन किये जाने की प्रक्रिया चल रही है. संभावना है कि होली से पहले जिलों की नई कमेटियां घोषित कर दी जायेंगी. भाजपा प्रदेश परिषद की बैठक 19 जनवरी को ही प्रस्तावित थी, जो टल गयी. अब यह बैठक आठ फरवरी को आने वाले दिल्ली चुनाव परिणाम और छह से 10 फरवरी तक चलने वाले एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के तीसरे चरण के बाद ही पटना में होगी. बिहार भाजपा ने 12 फरवरी को रविदास जयंती का आयोजन करने का निर्णय लिया है, जिसमें बिहार भाजपा के साथ ही केंद्र के वरिष्ठ नेता भी भाग लेंगे. 15 फरवरी तक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का निर्वाचन होना तय है, इसको देखते हुए 13 या 14 को प्रदेश परिषद की बैठक संभावित है. छह संगठन जिलों में अध्यक्ष का निर्वाचन बाकी: जानकारी के मुताबिक भाजपा के 52 संगठनात्मक जिलों में से 46 जिलों में अध्यक्ष का निर्वाचन पूरा कर लिया गया है. मगर राजधानी पटना के महानगर और ग्रामीण के साथ ही सहरसा, जमुई, नालंदा और जहानाबाद में जिला अध्यक्ष का निर्वाचन होना बाकी है. इसके साथ ही कुछ मंडल कमेटियां में भी कुछेक कारणों से निर्वाचन अटका हुआ है. वरिष्ठ नेताओं के मुताबिक एक हफ्ते में यह सभी नियुक्तियां पूरी कर ली जायेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है