मसौढ़ी . पटना-गया स्टेट हाइवे -01 स्थित धनरुआ थाना के वीर बाजार के पास खेत में रविवार को बरामद शव की पहचान सोमवार को हो गयी. मृतक 25 वर्षीय रौशन कुमार बख्तियारपुर के सालिमपुर थाना के कसवा गांव निवासी मनोज साह का पुत्र था. बताया जाता है कि वह बाढ़ के भाजपा जिला अध्यक्ष अरुण साह का निजी चालक था और 7 दिसंबर से गायब था. गौरतलब है कि अपराधियों ने उसे तीन गोली मार उसकी हत्या कर शव को धनरुआ थाना के वीर बाजार स्थित एक खेत में फेंक दिया था. बताया जाता है कि रौशन कुमार का उसके पास के गांव की रहने वाली एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. घटना के बाद से युवती के घरवाले फरार बताये जा रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक 7 दिसंबर की सुबह करीब दस बजे रौशन कुमार अपने गांव के ही युवक राहुल कुमार के साथ अपनी बाइक लेकर घर से निकला था. कुछ घंटों के बाद उसका मोबाइल बंद हो गया और वह अचानक कहीं गायब हो गया. उससे संपर्क नहीं होने पर उसके पिता मनोज साह अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ उसकी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं पता नहीं लग सका. हालांकि इस बीच उन्हें खुसरूपुर रेलवे स्टेशन के पास रौशन की बाइक लावारिश हालत में मिली. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना खुसरूपुर पुलिस को दी और इस संबंध में उन्होंने शिकायत भी दर्ज करायी. बताया जाता है कि इस दौरान खुसरूपुर और सालिमपुर थाने की पुलिस क्षेत्राधिकार को लेकर शिकायत दर्ज करने में देर की. हालांकि बाद में खुसरूपुर थाना में लिखित आवेदन पर शिकायत दर्ज हुई. पुलिस की जांच पड़ताल में यह बात भी सामने आयी है कि मृतक रौशन कुमार को गमछा से मुंह ढक कर किसी गाड़ी से अज्ञात लोगों के द्वारा कहीं ले जाया जा रहा था. इसके बाद उसका कहीं पता नहीं चल सका. इधर धनरुआ पुलिस ने इस मामले में राहुल कुमार सहित दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. रौशन कुमार का जिस लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था पुलिस उसके घर पर भी गयी लेकिन वहां कोई नहीं मिला. एसडीपीओ-2 कन्हैया सिंह ने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है