पटना. राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शनिवार को पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा है कि मंदिर, मस्जिद, इस्लाम और पाकिस्तान के अलावा भाजपा के लोगों ने और कुछ नहीं सीखा है क्या? उन्होंने कहा कि भेज दीजिए हम सीखा देंगे कि नौकरी कैसे दिया जाता है. पत्रकारों ने जब तेजस्वी से कहा कि असम के सीएम ने कहा है कि आपको लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए पाकिस्तान जाना पड़ेगा, तो उन्होंने कहा कि यह बेकार की बातें हैं. हम बेकार की बातों का जवाब नहीं देते हैं. हमें पाकिस्तान से क्या लेना- देना है. उन्होंने कहा है कि देश की जनता के हालात और मुद्दे पर बात करना चाहिए,लेकिन भाजपा के लोग पाकिस्तान की बात करते हैं. हमें पाकिस्तान से क्या लेना -देना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है