भाजपा का स्थापना दिवस आज, 45 किलो बंटेगा लड्डू
भाजपा अपने स्थापना की रविवार को 45 वीं वर्षगांठ मनायेगी. इस अवसर पर प्रदेश कार्यालय में 45 किलो लड्डू बांटे जायेंगे. प्रदेश कार्यालय में अध्यक्ष डाॅ दिलीप जायसवाल पार्टी झंडा फहरायेंगे.
संवाददाता,पटना भाजपा अपने स्थापना की रविवार को 45 वीं वर्षगांठ मनायेगी. इस अवसर पर प्रदेश कार्यालय में 45 किलो लड्डू बांटे जायेंगे. प्रदेश कार्यालय में अध्यक्ष डाॅ दिलीप जायसवाल पार्टी झंडा फहरायेंगे. पार्टी कार्यालय में भाजपा की संघर्ष गाथा की डाक्यूमेंट्री दिखायी जायेगी और प्रदर्शनी लगायी जायेगी. प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिलीप जायसवाल ने बताया कि राज्यभर में सभी कार्यकर्ताओं को अपने आवास पर पार्टी झंडा जगाने को कहा गया है. सभी बूथों के आसपास जिसमें एक बूथ पर कम से कम पांच जगहों पर झंडा फहराना अनिवार्य होगा. उन्होंने बताया कि छह अप्रैल को पार्टी कार्यालय पर महोत्सव के रूप मे भाजपा स्थापना दिवस को मनाया जायेगा.इसके लिए दुल्हन की तरह भाजपा कार्यालय को सजाया जायेगा. गौरतलब है कि छह अप्रैल, 1980 को भाजपा की स्थापना की गयी थी. कार्यक्रम में सांसद,विधायक एवं सभी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. इस मौके पर पार्टी की ओर से सभी कार्यकर्ताओं को बूथ के पास सेल्फी लेकर हैसटेग के साथ भाजपा फाॅर विकसित भारत, टैग करथे को कहा गया है. सभी कार्यकर्ताओं को अपने घर पर झंडा लगाने को कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
