BJP को लोकसभा चुनाव में किसी नए साथी की तलाश नहीं, संजय जायसवाल ने कहा- 2014 से अलग है आज की भाजपा
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में जाने के लिए भारतीय जनता पार्टी काे बिहार में किसी नये साथी की तलाश नहीं है. जो साथ आना चाहते हैं, वे आ सकते हैं.
प्रभात खबर के संवाद कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा जायसवाल ने कहा कि भविष्य में भाजपा कभी भी जदयू के साथ तालमेल नहीं करेगी. चुनौती भले बड़ी है, पर इसी से रास्ता निकलता है. 2014 और 2022 में भारी अंतर है. भाजपा के 72 हजार बूथों पर भाजपा कार्यकर्ता हैं. हमने पन्ना प्रमुख को नियुक्त किया है. आज वे हमारी ताकत बन चुके हैं. बिहार सरकार द्वारा केंद्र पर बिहार के साथ भेदभाव करने के आराेप को खारिज करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि इन आरोपों में कोई दम नहीं है. आज बिहार में यदि सौ रुपया खर्च हो रहा है तो उसमें केंद्र का सहयोग 74 रुपये का है. महाराष्ट्र का आकार बिहार से बड़ा है और वहां सौ रुपये में 28 रुपये केंद्र सरकार के सहयोग से खर्च हो रहा है. डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में जाने के लिए भारतीय जनता पार्टी काे बिहार में किसी नये साथी की तलाश नहीं है. जो साथ आना चाहते हैं, वे आ सकते हैं. पांच से छह सीटों का तालमेल हो सकता है. लेकिन, गठबंधन में भी भाजपा 35 सीटों पर खुद चुनाव लड़ेगी और जीतेगी.