भाजपा आरएसएस का मुखौटा है : मुकेश सहनी

वीआइपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने शुक्रवार को गढ़वा और हुसैनाबाद तथा बिहार के बक्सर, समस्तीपुर और दरभंगा में आयोजित चुनावी सभाओं में कहा कि भाजपा आरएसएस का मुखौटा है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 1:30 AM

संवाददाता, पटना वीआइपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने शुक्रवार को गढ़वा और हुसैनाबाद तथा बिहार के बक्सर, समस्तीपुर और दरभंगा में आयोजित चुनावी सभाओं में कहा कि भाजपा आरएसएस का मुखौटा है. भाजपा के पीछे आरएसएस है और आरएसएस कभी नहीं चाहता कि गरीबों और पिछड़ों का आरक्षण हो. सहनी ने कहा आज लोकतंत्र व संविधान खतरे में हैं. आज सभी संस्थाओं का निजीकरण किया जा रहा है. जब संस्थाएं नहीं होगी तो आरक्षण समाप्त ही हो जायेगा. उन्होंने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तारीफ करते हुए कहा कि भाजपा से लड़ाई लड़ने वाले ऐसे लोग पूरे देश में होने चाहिए.इन्होंने भाजपा से लड़ाई लड़ी, इस कारण इन्हें जेल भेज दिया गया.सहनी ने लोगों से महागठबंधन के प्रत्याशियों को विजय बनाने की अपील करते हुए कहा कि गरीबों की सरकार बनेगी तभी गरीबों का कल्याण होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version