16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुशील मोदी बीमार, कहा कैंसर के कारण लोकसभा चुनाव में कुछ नहीं कर पाउंगा

बीमार हुए सुशील मोदी को स्वस्थ्य होने की सबों ने की भगवान से प्रार्थना

सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जानकारी, कहा-पीएम को सब कुछ बता दिया है :: मित्र व शुभचिंतकों ने उनके जल्द स्वस्थ्य होने की ईश्वर से की प्रार्थना संवाददाता,पटना भाजपा के दिग्गज नेता सांसद सुशील कुमार मोदी इन दिनों बीमार चल रहे हैं. बुधवार को उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर बताया कि पिछले छह महीने से वो कैंसर रोग से जूझ रहे हैं. मोदी ने कहा कि अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है कि वे कैंसर बीमारी से पिछले छह महीने से लड़ रहे हैं. सुशील मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कुछ नहीं कर पाउंगा. प्रधानमंत्री को सब कुछ बता दिया है. देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और समर्पित. उनकी इस सूचना के बाद भाजपा समेत पक्ष-विपक्ष में बैठे उनके शुभचिंतक एवं राजनीतिक विरोधी भी अवाक रह गये. राजद समेत अन्य नेताओं ने उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की भगवान से प्रार्थना की है. सुशील मोदी 1974 के छात्र आंदोलन से राजनीति में आये. वे विधानसभा, विधान परिषद, लोकसभा और राज्यसभा चारों सदनों के सदस्य रहे हैं. फिलहाल मोदी राज्यसभा के सदस्य हैं. पटना में विधायक होने के साथ ही विधानसभा मेंविरोधी दल के नेता और राज्य के उप मुख्यमंत्री पद पर रह कर उन्होंने काम किया है.सुशील मोदी के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करते हुए उनके समकालीन राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि उनकी बीमारी की खबर सुनकर बहुत पीड़ा हुई. 74 के बिहार आंदोलन से उपजे त्रिमूर्ति में से सुशील एक हैं. सत्ता पक्ष हो या विपक्ष दोनों का नेतृत्व आज इन्हीं त्रिमूर्ति के हाथ में है. लालू प्रसाद, नीतीश कुमार और सुशील मोदी तीनों उसी आंदोलन से निकले हैं और धीरे-धीरे इन लोगों ने बिहार की राजनीति की पुरानी पीढ़ी को अपदस्थ किया. लगभग तीस वर्षों से इन्हीं तीनों के हाथ में बिहार की राजनीति का नेतृत्व है. शिवानंद ने सुशील मोदी के साथ अपने संबंधों को याद करते हुए कहा कि वे और मैं लगभग तीन महीना बांकीपुर जेल में एक साथ और एक ही सेल में रहे. हमलोगों में तीखा वैचारिक मतभेद रहा है. लेकिन, सबकुछ के बावजूद सुशील मोदी के साथ मेरा स्नेहिल संबंध बना रहा है. सुशील जुझारू नेता रहे हैं. हम उम्मीद करते हैं कि बीमारी के समक्ष भी सुशील मोदी का जुझारूपन बना रहेगा. हमारी शुभकामनाएं और दुआयें उनके साथ हैं. सुशील मोदी के जल्द स्वस्थ्य होने की पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहेब के सांसद रविशंकर प्रसाद, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर प्रसाद और विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव तथा सांसद चिराग पासवान ने कामना की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें