19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंसर से जूझ रहे सुशील मोदी, दिल्ली एम्स से जांच कराने के बाद लौटे पटना

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी कैंसर से पीड़ित हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया पर दी.

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व भाजपा नेता सांसद सुशील कुमार मोदी इन दिनों बीमार चल रहे हैं. इस वजह से वो लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार नहीं कर पाएंगे. वो पिछले छह महीने से कैंसर रोग से जूझ रहे हैं. जिसका इलाज कराने के लिए वो दिल्ली एम्स गए हुए थे. जहां से मेडिकल चेकअप कराने के बाद बुधवार की शाम वो पटना लौटे हैं. इस दौरान वो व्हील चेयर पर बेल्ट लगाए बैठे थे और काफी अस्वस्थ दिख रहे थे.

सुशील मोदी ने सोशल मीडिया पर दी कैंसर की जानकारी

इससे पहले सुशील मोदी ने सोशल मीडिया पर अपने कैंसर के बारे में जानकारी देते हुए लिखा था कि अब उन्हें लगता है कि लोगों को यह बताने का समय आ गया है कि वह पिछले छह महीने से कैंसर से लड़ रहे हैं. सुशील मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में वे अपनी पार्टी के लिए कुछ नहीं कर पाएंगे. प्रधानमंत्री को सब कुछ बता दिया गया है. देश, बिहार और पार्टी के प्रति सदैव आभारी एवं समर्पित.

नेताओं ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

सुशील मोदी के कैंसर की जानकारी मिलने के बाद भाजपा समेत उनके शुभचिंतक और राजनीतिक विरोधी अवाक रह गए. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहेब के सांसद रविशंकर प्रसाद, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर प्रसाद और विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव तथा सांसद चिराग पासवान सहित कई अन्य नेताओं ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

मोदी के स्वास्थ्य को लेकर मैं हैरान और दुखी हूं- लालू यादव

राजद सुप्रीमो लालू यादव सुशील मोदी के स्वस्थ पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि भाई सुशील मोदी की स्वास्थ्य संबंधित खबर सुन हैरान और दुखी हूं. 50 वर्षों से उन्हें जानता हूं, वो जुझारू और संघर्षशील प्रवृति के धनी हैं. परमपिता से उनके अच्छे स्वास्थ्य की मंगलकामना करता हूं. ईश्वर से प्रार्थना है कि वो शीघ्र स्वस्थ होकर सार्वजनिक जीवन एवं जनसेवा में सक्रिय हों, ताकि उनके लंबे राजनीतिक अनुभव का सबको फायदा मिलता रहे.

कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं सुशील मोदी

सुशील मोदी 1974 के छात्र आंदोलन के जरिए राजनीति में आए थे. वह चारों सदनों विधान सभा, विधान परिषद, लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य र चुके हैं. फिलहाल सुशील मोदी राज्यसभा के सदस्य हैं. वे पटना में विधायक रहने के अलावा विधानसभा में विपक्षी दल के नेता और नीतीश कुमार की सरकार में उपमुख्यमंत्री के रूप में भी काम कर चुके हैं.

Also Read : सुशील मोदी ने किया बड़ा खुलासा, बताया खुद के सक्रिय राजनीति से हटने का कारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें