Patna के खेतान मार्केट मामले में आया नया मोड़,सुशील मोदी ने रामानंद यादव को नोटिस भेज दिया 1 Week का टाइम
पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी को लेकर खान एवं भूतत्व मंत्री रामानंद यादव ने खेतान मार्केट को लेकर बयान दिया था. इस मामले में सुशील मोदी ने ट्वीट किया है. सुशील कुमार मोदी ने कहा कि अगर रामानंद यादव के पास दस्तावेज है तो वो एक सप्ताह के भीतर सार्वजनिक करें नहीं तो बिहार की जनता से माफी मांगें.
पटना. बिहार की राजनीति में इन दिनों बेजीपी और महागठबंधन के बीच जमकर आरोप- प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. कुछ दिन पहले पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी को लेकर खान एवं भूतत्व मंत्री रामानंद यादव ने खेतान मार्केट को लेकर बयान दिया था. इसके बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई थी. वहीं, अब इस मामले में सुशील मोदी ने रामानंद यादव को लीगल नोटिस स्पीड पोस्ट से भेजा है.
रामानंद यादव ने लगाया था आरोपसुशील कुमार मोदी ने कहा कि रामानंद यादव की ओर से उनपर आरोप लगाया था कि पटना का खेतान मार्केट (Patna Khetan market) और लोदीपुर का मॉल उनका है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में अगर रामानंद यादव के पास दस्तावेज है तो वो एक सप्ताह के भीतर सार्वजनिक करें नहीं तो बिहार की जनता से माफी मांगें. ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ मानहानी का मुकदमा दर्ज किया जाएगा. ये जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दिया है.
बिहार सरकार के मंत्री श्री रामानन्द यादव को क़ानूनी नोटिस।खेतान मार्केट और लोदीपुर मॉल मेरा है तो दस्तावेज दें।नहीं तो एक सप्ताह में मानहानि का मुक़दमा । pic.twitter.com/4DJh8bygAQ
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) August 29, 2022
बता दें कि खान एवं भूतत्व मंत्री रामानंद यादव ने कहा था कि सुशील कुमार मोदी से ज्यादा बाहुबली कोई नहीं है. मंत्री ने आरोप लगाया था कि डिप्टी सीएम रहते सुशील कुमार मोदी ने पटना की लोदीपुर और खेतान मार्केट की जमीन पर कब्जा किया. रामानंद यादव ने कहा था कि इससे सुशील कुमार मोदी की हनक का पता चलता है. क्रिश्चियन की जिस जमीन पर कब्जा किया गया पहले उसमें लड़कियों के लिए टीचर ट्रेनिंग का स्कूल था. लड़कियां पढ़ती थीं, जिसको इन्होंने बर्बाद किया.
बीजेपी और महागठबंधन में बयानबाजी तेजबिहार महागठबंधन की सरकार बनने के बाद बीजेपी काफी सक्रिय हो गई है. लगातार महागठबंघन पर निशाना साध रही है. वहीं, महागठबंधन के नेता भी लगातार बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं. इस क्रम में कुछ दिन पहले खान एवं भूतत्व मंत्री रामानंद यादव ने सुशील मोदी पर गंभीर आरोप लगाए थे. इसके बाद सुशील मोदी लगातार कई ट्वीट कर पलटवार किया था. वहीं, अब इस मामले में सुशील मोदी ने लीगल नोटिस स्पीड पोस्ट से भेजा है.