कार्यालय छोड़ें, बूथों पर कैंप करें भाजपा के नेता व पदाधिकारी
सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी नेतृत्व ने दिया संदेश, अब बूथों पर होगी कैंपेनिंग- पहले 10 दिन में सात लाख सदस्य बने, पटना, मोतिहारी व मुजफ्फरपुर टॉप थ्री में रहे शामिल
– सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी नेतृत्व ने दिया संदेश, अब बूथों पर होगी कैंपेनिंग – पहले 10 दिन में सात लाख सदस्य बने, पटना, मोतिहारी व मुजफ्फरपुर टॉप थ्री में रहे शामिल संवाददाता, पटना राज्य में तीन सितंबर से शुरू हुए भाजपा के सदस्यता अभियान को गति दिये जाने लेकर प्रदेश नेतृत्व ने पार्टी पदाधिकारी और नेताओं की कार्यालयों में उपस्थिति को सीमित कर दिया है. नेतृत्व ने साफ निर्देश दिया है कि पार्टी के नेता-पदाधिकारी कार्यालय छोड़ें और बूथ स्तर पर कैंप कर अधिक से अधिक लोगों को भाजपा का सदस्य बनने को प्रेरित करें. अगले विधानसभा चुनाव को देखते हुए खास कर सभी विधायक-विधान पार्षद, राज्य सरकार के मंत्रियों एवं पार्टी पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र में सदस्यता के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए पूरे तरीके से जुटने का आह्वान किया गया है. पहले 10 दिन में सात लाख से अधिक सदस्य बने भाजपा नेताओं के मुताबिक राज्य में सदस्यता अभियान की शुरुआत के बाद पहले 10 दिन में सात लाख से अधिक सदस्य बनाये जा चुके हैं. सदस्य बनाने में पटना, मोतिहारी और मुजफ्फरपुर जिला टॉप तीन में शामिल रहा. वर्तमान में 11 से 17 सितंबर तक प्रवास अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें पार्टी पदाधिकारी क्षेत्रों में लगातार बैठक कर स्थानीय नेताओं व कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान में सक्रिय रूप से जुड़ने को प्रेरित कर रहे हैं. अगले चरण में बूथों पर कैंप लगा कर सदस्य बनाने का अभियान चलेगा. पहले चरण का सदस्यता अभियान 25 सितंबर तक चलेगा. उसके बाद एक हफ्ते तक सत्यापन अभियान चलाया जायेगा. फिर एक से 15 अक्टूबर तक पुन: दूसरे चरण के सदस्यता अभियान की शुरुआत होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है