भाजपा नेता का बेटा अगवा, सड़क जाम, महिला समेत सात हिरासत में
दानापुर. शाहपुर थाना क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी निवासी व भाजपा नेता राजेश कुमार सिंह के 19 वर्षीय पुत्र आशु कुमार लापता हो गया.
दानापुर . शाहपुर थाना क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी निवासी व भाजपा नेता राजेश कुमार सिंह के 19 वर्षीय पुत्र आशु कुमार लापता हो गया. राजेश ने शुभम कुमार, मयंक कुमार व रिंकी कुमार पर अगवा करने का आरोप लगाते हुए थाने में लिखित शिकायत की है. छात्र की सकुशल बरामदगी को लेकर पूर्व विधायक आशा सिन्हा ने भाजपा नेता व समर्थकों के साथ दानापुर गांधी मैदान मुख्य मार्ग को बीबीगंज मोड़ के पास जाम कर प्रदर्शन किया. जाम के कारण दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा. सूचना पर पहुंचीं एएसपी दीक्षा ने जाम कर रहे पूर्व विधायक समेत अन्य लोगों पर मामला दर्ज करने को कहा. इसके बाद सड़क जाम हटाया गया. इस मामले में पुलिस पांचुचक स्थित एक अपार्टमेंट में छापेमारी कर छह युवक व एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हालांकि अगवा छात्र का कोई सुराग पुलिस नहीं लग सका है. राजेश ने बताया है कि मेरा पुत्र आशु कुमार 21 जून को सुबह करीब दस बजे घर से बी फार्मा की परीक्षा देने सिवान के दरौंदा के लिए निकाला था. उसके बाद से आशु से संपर्क नहीं हुआ. शनिवार की रात करीब साढ़े आठ बजे आशु ने अपनी मां ज्योति सिंह के मोबाइल के व्हाट्सएप पर फोन कर बताया कि मुझे अगवा कर बाथरूम में बंद कर रखा है. पांचुचक में एक अपार्टमेंट में रखा है. ज्योति ने बताया कि आशु को 21 जून को ही अगवा कर लिया है वह परीक्षा देने नहीं गया था. एएसपी दीक्षा ने बताया कि अगवा छात्र के पिता राजेश कुमार सिंह के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. थानाध्यक्ष पीके भारद्वाज के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने पांचुचक स्थित एक अपार्टमेंट में छापेमारी कर छह युवकों व एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. एएसपी ने बताया कि ऑनलाइन गेम को लेकर अगवा करने का मामला सामने आया है. इसकी भी छानबीन की जा रही है. पुलिस ने बताया कि बीते रात एक बजे से चार बजे तक आशु ने चार बार अपनी मां ज्योति के मोबाइल फोन पर व्हाटसएप पर फोन कर 14 मिनट तक बात की है. पुलिस ने उसकी मां ज्योति से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि अपार्टमेंट में छापेमारी के दौरान कमरे में सिगरेट, शराब के बोतल, गांजा व नशीली पदार्थ समेत अन्य सामान बरामद किया गया है. हिरासत में लिये गये एक युवक के मोबाइल फोन से करीब 60 लाख रुपये ट्रांजेक्शन किया गया है. इसको लेकर पुलिस जांच पड़ताल करने में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है