12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसौढ़ी. गुजरात से आयी भाजपा महिला मोर्चा ने मसौढ़ी में किया जनसंपर्क

गुजरात सरकार की पूर्व कैबिनेट मंत्री निर्मला वासवानी के नेतृत्व में छह सदस्यीय टीम गुजरात से शुक्रवार को मसौढ़ी पहुंची.

मसौढ़ी. गुजरात सरकार की पूर्व कैबिनेट मंत्री निर्मला वासवानी के नेतृत्व में छह सदस्यीय टीम गुजरात से शुक्रवार को मसौढ़ी पहुंची. यहां पटना जिला ग्रामीण महिला मोर्चा के अध्यक्ष आशा किरण व उनके दर्जनों समर्थकों के साथ टीम मसौढ़ी विधानसभा के अंतर्गत मसौढ़ी व धनरूआ प्रखंड के कई गांवों में जाकर लोगों से संपर्क करते हुए अपनी पार्टी के प्रत्याशी रामकृपाल यादव के लिए समर्थन मांगा. इस दौरान उन्होंने कई गांवों में ग्रामीण महिलाओं के साथ बैठक की. टीम में शामिल सभी महिलाओं ने केंद्र सरकार की चल रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने वाले लाभुकों से मिलकर उनसे फीडबैक लिया और पिछले 10 साल के मोदी की सरकार के शासनकाल में महिलाओं के मान-सम्मान सुरक्षा रोजगार को किये गये कार्यों को लेकर नारी शक्ति को जागरूक किया. इस बाबत महिला मोर्चा के पटना जिला ग्रामीण अध्यक्ष आशा किरण सिंह ने बताया कि धनरूआ मंडल के गोविंदपुर बौरही, रामजीवन मंडल के हरबंशपुर, मसौढ़ी नगर के तारेगना डीह एवं दौलतपुर गांव में जनसंपर्क किया गया. मौके पर पाटलिपुत्र लोकसभा के प्रभारी गुड़िया तिवारी, महामंत्री शोभा सिंह के साथ गुजरात से आयी टीम में निर्मला वाघवानी के अलावा सोनल वसानी, फाल्गुनी व्यास महानगर प्रभारी, मार्गी बेन दैया कार्यालय मंत्री, रियाबेन शाह कार्यालय मंत्री, ममता व्यास महिला मोर्चा समेत अन्य लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें