यूपी शिया वक़्फ़ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी ने इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाया तो इस मुद्दे को लेकर सियासत भी गरमायी है. बिहार से भाजपा के विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने इस बीच एक बयान देकर नया विवाद पैदा कर दिया है. बचौल ने कहा कि भारत में 99 प्रतिशत मुस्लिम आबादी का मूल धर्म हिंदू ही है. उन्होंने डीएनए टेस्ट तक करा लेने की सलाह दे दी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वसीम रिजवी के इस्लाम धर्म से हिन्दु धर्म अपनाने को बचौल ने धर्म परिवर्तन नहीं बल्कि घर वापसी करार दिया. हरि भूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि-‘वसीम रिजवी नहीं अब जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी कहिए. इन्होंने जो फैसला किया है उसका हम स्वागत करते हैं. रिजवी साहब पढ़े लिखे आदमी हैं. वो सारे धर्मों का अध्ययन करके ही सनातन धर्म में आए हैं. उन्होंने बेहतर कदम उठाया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान बचौल ने ये भी कह दिया कि 99 प्रतिशत मुसलमान कन्वर्टेड हैं. ये पहले हिन्दु ही थे. बाद में परिवर्तित होकर मुसलमान बने हैं.अगर उन्हें इस बात पर यकीन नहीं है या शक है तो वो अपना DNA टेस्ट भी करवा सकते हैं, जिससे सारी सच्चाई साफ हो जाएगी. बचौल ने कहा कि देर सवेर उनको भी सनातन धर्म के साथ ही आना होगा.
बता दें कि यूपी शिया वक़्फ़ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी ने इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया. वो अब अपने नये नाम जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी से जाने जा रहे हैं. हिंदू धर्म अपनाने के बाद रिजवी ने कहा कि हिंदू धर्म स्वीकार्य करने पर अपनी मां की गोद में लौटने जैसा लग रहा है. वहीं बचौल के इस विवादित बयान की निंदा भी कइ नेता कर रहे हैं.
Published By: Thakur Shaktilochan