नीतीश को लालू ने दिया ऑफर तो भाजपा ने RJD सुप्रीमो को निशाने पर लिया, जमकर बरसे हरिभूषण ठाकुर बचौल

Bihar Politics: लालू यादव ने नीतीश कुमार को ऑफर दिया तो भाजपा ने लालू यादव को निशाने पर लिया है. जानिए हरिभूषण ठाकुर बचौल क्या बोले..

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 2, 2025 3:06 PM

बिहार की सियासत फिर एकबार गरमायी हुई है. नये राज्यपाल से पक्ष-विपक्ष के नेताओं की मुलाकात के बाद लालू यादव ने नीतीश कुमार को साथ आने का ऑफर दिया और कहा कि हमारे घर के दरवाजे नीतीश कुमार के लिए खुले हुए हैं. लालू यादव के इस बयान से सियासी अटकलों को तेज कर दिया. हालांकि जदयू और भाजपा के नेताओं ने साफ किया है कि एनडीए एकजुट है. इधर, भाजपा के फायर ब्रांड नेता हरिभूषण ठाकुर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और लालू यादव को निशाने पर लिया है. भाजपा नेता ने कहा कि फिर एकबार एनडीए की सरकार बनेगी और नीतीश कुमार के ही नेतृत्व में सरकार बनेगी.

भाजपा नेता हरिभूषण ठाकुर बोले…

भाजपा नेता हरिभूषण ठाकुर से जब लालू यादव के द्वारा नीतीश कुमार को ऑफर दिए जाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि लालू जी सत्ता को ललचायी नजर से देख रहे हैं. उनका मंसूबा पूरा नहीं होगा. 2025 में 225 और 25 से 30 फिर से नीतीश होना है. एनडीए एकजुट है और 2025 में उनका (विपक्ष) सफाया हो जाएगा. भाजपा नेता ने कहा कि नीतीश कुमार नाराज नहीं है. वो बिहार के 13 करोड़ जनता के सुख-चैन कल्याण में दिन-रात लगे हुए हैं.

ALSO READ: बिहार में सड़क हादसों में 20 से अधिक लोगों की मौत, रफ्तार के कहर ने छीन ली नये साल में जिंदगी

तेजस्वी ने क्या कहा…

वहीं तेजस्वी यादव से जब मीडिया ने लालू यादव के बयान पर सवाल किया तो तेजस्वी ने इस ऑफर को बेबुनियाद करार दिया. तेजस्वी ने कहा-‘पत्रकार उनसे पूछते रहते हैं तो वो क्या बोलेंगे. आपको ठंडाने के लिए उन्होंने ऐसा कह दिया.’ तेजस्वी ने कहा कि मैंने अपना पक्ष पहले ही इस मुद्दे पर रख दिया है.

ललन सिंह ने दी प्रतिक्रिया

वहीं जदयू सांसद सह मंत्री ललन सिंह ने कहा कि -‘लालू जी क्या बोलते हैं, नहीं बोलते हैं, वो लालू जी ही जानें. हमलोग एनडीए में हैं और एनडीए में ही रहेंगे. बता दें कि लालू यादव ने हाल में ही यह कहा कि नीतीश कुमार अगर फिर से आते हैं तो हम साथ रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version