Bihar News : बिहार के जमुई से बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह जल्द ही देश को एक इंटरनेशनल मेडल दिला सकती हैं. दरअसल अर्जुन अवार्ड से सम्मानित श्रेयसी सिंह अंतरराष्ट्रीय शूटर है और विधायक बनने के बाद भी वे अपना खेल जारी रखी हैं. हाल ही में श्रेयसी का चयन इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन के वर्ल्ड कप में हुआ है.
कब है यह वर्ल्ड कप मैच- इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन(ISSF) वर्ल्ड कप का मैच भारत की राजधानी नई दिल्ली में इस साल 17 मार्च से शुरू होगा. श्रेयसी सिंह इस कप में भाग लेने के लिए क्वालीफाई कर गईं है. श्रेयसी के साथ पंजाब की राजेश्वरी सिंंह भी क्वालीफाई हुई है.
जमुई से है विधायक- श्रेयसी सिंंह वर्तमान में जमुई से बीजेपी विधायक हैं. उनके पिता दिग्विजय सिंह और माता पुतुल देवी सांसद रही हैं. श्रेयसी सिंह को खेल के लिए अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया है. 2020 में वे राजनीति के मैदान में उतर गई और बीजेपी की टिकट से विधायक बनी है.
कौन है श्रेयसी सिंह- जमुई सीट से पहली बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचने वाली श्रेयसी सिंह भी युवा चेहरों में शामिल हैं. नेशनल लेवल की शूटर श्रेयसी सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय दिग्विजय सिंह की बेटी हैं. 29 साल की श्रेयसी सिंह ने चुनाव में विकास, शिक्षा और बेरोजगारी जैसे मुद्दे को उठाया था. उन्हें स्पोर्ट्स एक्टिविटी में हर मदद देने की बात भी कही थी. श्रेयसी सिंह खुद खिलाड़ी रह चुकी हैं. उनका ध्यान राज्य के यंग टैलेंट और उनकी फिजिकल फिटनेस को बढ़ाने पर है.
Posted By : Avinish kumar mishra