Giriraj Singh: ‘अफजल गुरु को टुकड़े-टुकड़े गैंग ने…’, BJP MP ने विपक्ष पर बोला हमला

Giriraj Singh: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि लोकतंत्र के मंदिर पर हमला करने वाले अफजल गुरु को टुकड़े-टुकड़े गैंग ने सम्मानित किया.

By Paritosh Shahi | December 13, 2024 4:03 PM
an image

Giriraj Singh: बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह इन दिनों कांग्रेस पर जमकर हमला बोल रहे हैं. गुरुवार को संसद परिसर में उन्होंने कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी और सोरोस का पोस्टर लहराया था. उन्होंने इस पोस्टर पर लिखा था, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है.’ शुक्रवार को भी कांग्रेस पर उनका हमला जारी रहा. उन्होंने कहा, ‘ भगवान न करें कि अभी ऐसे दृश्य किसी को देखने को मिले. लोकतंत्र के मंदिर पर हमला हुआ है. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोकतंत्र के मंदिर पर हमला किया गया. दुर्भाग्य है उस हमलावर अफजल गुरु को टुकड़े-टुकड़े गैंग ने सम्मानित किया.’

शहीदों को किया नमन

बीजेपी नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में शहीदों को नमन करते हुए लिखा, ’13 दिसंबर 2001 का दिन हमारे इतिहास का वह क्षण है, जब देश के वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति देकर लोकतंत्र के मंदिर, संसद भवन, की रक्षा की. आज उन शहीदों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिन्होंने राष्ट्र की सुरक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया.’

एक देश-एक चुनाव पर क्या बोले गिरिराज

केंद्रीय मंत्री ने  विपक्षी नेताओं द्वारा की जा रही एक देश-एक चुनाव की आलोचना पर कहा, ‘मुझे समझ नहीं आता है तुम पियो तो पुण्य, मैं पियू तो पाप. यहीं कांग्रेस की सरकार में 1967 तक देश में वन नेशन-वन इलेक्शन होता था. आज देश को जरूरत है कि जल्दी से जल्दी विकास हो. वन नेशन-वन इलेक्शन विकास भी होगा और खर्चा भी कम लगेगा. ये देश के लोग चाहते हैं.’  

पीएम मोदी की तारीफ में क्या बोले गिरिराज

केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने लोकसभा में संविधान पर बहस को लेकर कहा, ‘मैं इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दूंगा कि उन्होंने संविधान दिवस के रूप में मनाने का काम किया. ताकि देश के लोगों को संविधान की शिक्षाएं याद रहे संविधान सिर्फ जेब में रखने की चीज नहीं है. बल्कि संविधान को व्यवहार में लाने की जरूरत है.’

इसे भी पढ़ें: Gaya, Muzaffarpur और बरौनी से दिल्ली जाने वाली कई ट्रेनों का बदला शेड्यूल, जानें ट्रेन नंबर और तिथि

Exit mobile version