Reservation: आरक्षण पर भाजपा सांसद सुशील मोदी का बड़ा बयान, दूसरे धर्म वालों को नहीं मिले दलितों वाला रिजर्वेशन
भाजपा के राज्यसभा सांसद व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने आरक्षण पर बड़ा बयान दिया है. भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के कार्यक्रम के दौरान उन्होंने दलितों के आरक्षण मुद्दे पर अपनी बात सबके सामने रखी. उन्होंने धर्म परिवर्तन करने वाले दलितों को आरक्षण नहीं देने की वकालत की. बीजेपी सांसद ने कहा कि भाजपा धर्मांतरित दलितों को आरक्षण देने के पक्ष में नहीं है.
भाजपा के राज्यसभा सांसद व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने आरक्षण पर बड़ा बयान दिया है. भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के कार्यक्रम के दौरान उन्होंने दलितों के आरक्षण मुद्दे पर अपनी बात सबके सामने रखी. उन्होंने धर्म परिवर्तन करने वाले दलितों को आरक्षण नहीं देने की वकालत की. बीजेपी सांसद ने कहा कि भाजपा धर्मांतरित दलितों को आरक्षण देने के पक्ष में नहीं है.
भाजपा महादलित प्रकोष्ठ की ओर से प्रदेश कार्यालय के अटल सभागार में रविदास महाराज की 644वीं जयंती मनायी गयी. जयंती समारोह को संबोधित करते हुए सुशील मोदी ने आरक्षण पर अपनी बात रखी. उन्होंने इस दौरान विपक्षी दलों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो साजिशन ईसाई व मुस्लिम धर्म में धर्मांतरित दलितों के लिए भी आरक्षण की मांग करते हैं.
सुशील मोदी ने कहा कि संविधान में हिंन्दू, सिख व बौद्ध धर्मावलम्बी दलितों के लिए ही आरक्षण का प्रावधान है. उन्होंने कहा कि भाजपा मुस्लिम व ईसाई धर्म अपना लेने वाले दलितों को आरक्षण देने के पक्ष में बिल्कुल नहीं है.
वहीं उन्होंने नौकरियों में आरक्षण के मुद्दे पर कहा कि भाजपा एससी, एसटी की नौकरियों के आरक्षण में क्रीमी लेयर के पक्ष में नहीं है, इसलिए नरेंद्र मोदी सरकार ने इसका पुरजोर विरोध किया है और इसे सुप्रीम कोर्ट में 7 जजों की बेंच में भेजने की मांग की है.
Posted By: Thakur Shaktilochan