14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की आज बिहार में तीन चुनावी सभाएं, 26 को आयेंगे पीएम

दूसरे चरण के मतदान से पहले बिहार में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की लगातार सभाएं होगी. बुधवार (24 अप्रैल) को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा बिहार में तीन चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे

संवाददाता, पटना.

दूसरे चरण के मतदान से पहले बिहार में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की लगातार सभाएं होगी. बुधवार (24 अप्रैल) को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा बिहार में तीन चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. श्री नड्डा सुबह 10.30 बजे पटना पहुंचने के बाद सीधे हेलिकॉप्टर से भागलपुर पहुंचेंगे. वे भागलपुर के सैंडिश कंपाउंड में 11.30 बजे से आयोजित चुनावी जनसभा में जदयू उम्मीदवार अजय मंडल के लिए वोट मांगेंगे. इसके बाद खगड़िया के लिए रवाना हो जायेंगे. खगड़िया लोकसभा के लिए लोजपा रामविलास के उम्मीदवार राजेश वर्मा के समर्थन में दोपहर एक बजे से गोगरी जमालपुर के भगवान हाइ स्कूल में उनकी चुनावी जनसभा होगी. उनकी तीसरी जनसभा झंझारपुर लोकसभा के लिए राजनगर के राजमैदान में दोपहर तीन बजे से होगी. यहां से जदयू के रामप्रीत मंडल उम्मीदवार हैं. उसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे. जेपी नड्डा की बिहार में यह पहली चुनावी जनसभा होगी.

26 को फारबिसगंज और मुंगेर आयेंगे पीएम मोदी

राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे के बाद 26 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार का चौथा दौरा होगा. इस दौरे में वे फारबिसगंज में अररिया लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार प्रदीप सिंह और मुंगेर लोकसभा से जदयू उम्मीदवार राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के लिए वोट मांगेंगे.

इससे पहले मंगलवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भागलपुर लोकसभा क्षेत्र के जदयू उम्मीदवार अजय कुमार मंडल के लिए कहलगांव में आयोजित चुनावी जनसभा में वोट मांगे. जमुई-बांका के बाद राजनाथ सिंह का बिहार में यह दूसरा चुनावी दौरा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें