भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को लोकतंत्र की जननी वैशाली से समूचे बिहार के पार्टी कार्यकर्ताओं को विजयी मंत्र देते हुए लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद करेंगे. वे पहली बार किसी लोकसभा स्तर पर कार्यकर्ताओं के बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें बूथ स्तर के कार्यकर्ता व पन्ना प्रमुख तक के लोग शामिल होंगे. यह कार्यक्रम वैशाली लोकसभा क्षेत्र के पारू हाइस्कूल मैदान पर होगा. सोमवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ संजय जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी.
संजय जायसवाल ने बताया कि लोकसभा स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत वैशाली से हो रही है. साल के अंत तक सूबे के सभी लोकसभा क्षेत्रों में यह कार्यक्रम होगा, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी जैसे पार्टी के बड़े दिग्गज नेता शामिल होंगे.
महागठबंधन के मंत्रियों द्वारा संपत्ति घोषित करने पर तंज कसते हुए संजय जायसवाल ने कहा कि जैसे इतिहास में कर्ण जैसा कोई दानी नहीं हुआ, उसी प्रकार तेजस्वी यादव जैसा कोई दान स्वीकारने वाला नहीं मिला. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि तेजस्वी को उन संपत्तियों का भी ब्योरा देना चाहिए जो उन्होंने विभिन्न कंपनियों के नाम से ले रखा है. इतनी कम उम्र में इतनी संपत्ति कैसे बना ली, उसे भी बताना चाहिए. राज्य में उर्वरकों की कमी के आरोपों पर उन्होंने कहा कि पूरे देश में कहीं भी उर्वरकों की कमी नहीं है, लेकिन बिहार में कृत्रिम किल्लत पैदा की जा रही है. आंकड़े बताते हैं कि किसी भी जिले में उर्वरक की कमी नहीं है. सरकार माफियाओं पर लगाम नहीं लगा पा रही है.
Also Read: पटना के भारतीय नृत्य कला मंदिर की हालत खराब, एक-एक शिक्षक के भरोसे चल रहे कई विभाग
भाजपा अध्यक्ष ने जातीय गणना के सवाल पर कहा कि इसका निर्णय सर्वदलीय बैठक में लिया गया था. इसी तरह सरकार को सर्वदलीय बैठक बुला कर गणना प्रक्रिया की जानकारी देनी चाहिए. इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख, प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल, विवेकानंद पासवान, प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश कुमार सिंह और अशोक भट्ट उपस्थित रहे.