17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: पटना पहुंचे BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, जानिए 21 दिनों के अंदर दूसरी बार बिहार दौरे पर आने की वजह…

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को तय कार्यक्रम के तहत पटना पहुंचे. एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत हुआ. भाजपा कार्यालय में उन्होंने पार्टी नेताओं के साथ बैठक की.

भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को पटना पहुंचे हैं. 21 दिनों के अंदर भाजपा अध्यक्ष दूसरी बार बिहार दौरे पर आए हैं. पटना में अलग-अलग कार्यक्रम निर्धारित है जिसमें भाजपा अध्यक्ष शिरकत करेंगे. पटना एयरपोर्ट पर उनका भाजपा नेताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. एयपोर्ट से जेपी नड्डा सीधे सप्तमूर्ति पहुंचे और माल्यार्पण किया. इसके बाद भाजपा कार्यालय पहुंचे जहां पार्टी नेताओं के साथ उन्होंने बैठक की है.

पटना पहुंचे जेपी नड्डा का हुआ भव्य स्वागत

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा शनिवार को पटना पहुंचे. बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, दोनों उपमुख्यमंत्री-सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा समेत पार्टी के कई सांसदों व विधायकों ने पटना हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया. पटना हवाई अड्डे से लेकर प्रदेश भाजपा कार्यालय तक की गलियां व सड़कें पार्टी के पोस्टर,बैनर और झंडों से पटी हुई दिखीं.

भाजपा कार्यालय में बैठक में हुए शामिल

जेपी नड्डा पार्टी कार्यालय पहुंचे. जहां भाजपा के सांसद, विधायक, एमएलसी के साथ उन्होंने बैठक की. अगले साल 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के सदस्यता अभियान की समीक्षा जेपी नड्डा ने की.भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इस दौरान मीडिया से बातचीत के क्रम में कहा कि भाजपा ने 25 लाख ऑनलाइन सदस्यता और लगभग 14 लाख मैनुअल सदस्यता को पार कर लिया है, कुल मिलाकर लगभग 40 लाख हो गया है. जेपी नड्डा सदस्यता अभियान के लिए धन्यवाद करेंगे. साथ ही पैरालंपिक 2024 में बिहार की ओर से मेडल जीतने वाले दिव्यांग खिलाड़ियों को सम्मानित भी करेंगे.

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा बोले…

वहीं जेपी नड्डा के बिहार दौरे को लेकर सूबे के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि ‘पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बिहार आना यहां के कार्यकर्ताओं के लिए बहुत ही उत्साहवर्धक है.’ बता दें कि पटना विधानसभा के निकट स्थित सत्यमूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित करके जेपी नड्डा ने पटना में सचिवालय पर तिरंगा फहराने के दौरान फिरंगी हुकूमत की गोलियों से शहीद हुए बिहार के महान सपूतों को भी नमन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें