भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आज, कई प्रस्ताव होंगे पास

भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति की गुरुवार को हो रही बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी व लोकसभा चुनाव में पार्टी के पर्फार्मेंस पर भी चर्चा होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2024 1:14 AM

पटना . भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति की गुरुवार को हो रही बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी व लोकसभा चुनाव में पार्टी के पर्फार्मेंस पर भी चर्चा होगी. स्थानीय एसके मेमोरियल सभागार में आयोजित कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश के करीब चार हजार पार्टी नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे. लोकसभा चुनाव बाद हो रही पहली प्रदेश कार्यसमिति की इस बैठक में संगठन को मजबूत करने के साथ ही आगे के चुनावों में मजबूती से जाने की रणनीति पर विचार -विमर्श किया जायेगा. बैठक के दौरान राजनीतिक प्रस्ताव भी पास होंगे. इसके पहले बुधवार की देर शाम बिहार प्रभारी विनोद तावड़े की अध्यक्षता में प्रदेश कोर कमेटी की बैठक हुई. इसमें गुरुवार को होने वाले प्रदेश कार्यसमिति के एजेंडे पर मुहर लगायी गयी. कार्यसमिति की बैठक में एक अगस्त से पार्टी की सदस्यता अभियान शुरू करने को हरी झंडी दी जायेगी. इसमें राष्ट्रीय स्तर के बड़े नेता भी शामिल होंगे. पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल होने वाले थे, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से उनका दौरा टल गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version