सुशील मोदी ने RJD की तुलना कुत्ते से की, कहा- राजद और कुत्ते की पूंछ कभी सीधी नहीं होने वाली

राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने गोपालगंज में एक प्रेस वार्ता के दौरान राजद की तुलना कुत्ते के दुम से कर दी है. उन्होंने कहा कि कितना भी तेल लगा लो कुत्ते की दुम और राजद कभी सुधर नहीं सकती.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2022 7:48 PM

बिहार के दो विधानसभा सीट गोपालगंज और मोकामा में 3 नवंबर को उपचुनाव होना है. इस को लेकर नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर चालू है. राजद और भाजपा नेता लगातार एक दूसरे पर हमलावर है. इसी क्रम में बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने राजद को लेकर एक विवादित बयान दे दिया है. सुशील मोदी ने राजद की तुलना कुत्ते से कर दी है. भाजपा नेता के इस बयान के बाद से बिहार की राजनीति का पारा गर्म है.

RJD की तुलना कुत्ते से की

राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने गोपालगंज में राजद की तुलना कुत्ते के दुम से कर दी है. उन्होंने चुनाव प्रचार के बाद गोपालगंज में मीडिया से मुखातिब होने के दौरान कहा कि जिस तरह कुत्ते की पूंछ कभी सीधी नहीं हो सकती उसी तरह राजद कभी सुधार नहीं सकती. उन्होंने कहा कि राजद अपराधियों और भ्रष्टाचार में संलिप्त पार्टी है. उनका हमेशा अपराधियों से नाता रहा है.

महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से लोग डरने लगे – सुशील मोदी

भाजपा नेता ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से लोग डरने लगे हैं. आरजेडी के साथ रहने वाले लोग आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की नयी सरकार बनने के बाद से राज्य में आपराधिक घटनाएं बहुत ज्यादा बढ़ गई है. सुशील मोदी ने आगे कहा कि राजद की हालत कुत्ते की तरह है कितना भी पूंछ में तेल लगा लो सीधी नहीं होती.

Also Read: JDU का RJD में होगा विलय, जदयू के कई विधायक BJP के संपर्क में, उपचुनाव से पहले सुशील मोदी का बड़ा दावा

3 नवंबर को होना है मतदान

गोपालगंज में 3 नवंबर को उप चुनाव होना है. यहां राजद ने मोहन प्रसाद गुप्ता को अपना उम्मीदवार बनाया है. मोहन गुप्ता के खिलाफ गोपालगंज सीट से भाजपा ने कुसुम देवी को उम्मीदवार बनाया है. भाजपा विधायक सुभाष सिंह की मौत के बाद यह सीट खाली हुई थी.

Next Article

Exit mobile version