भाजपा इमेज खराब करना चाहती है : तेजस्वी
विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को कहा कि भाजपा मेरी छवि खराब करना चाहती है.
संवाददाता,पटना
विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को कहा कि भाजपा मेरी छवि खराब करना चाहती है. भाजपा को राजद और मुझसे डर है. विदेश यात्रा से पटना लौटे तेजस्वी यादव ने पटना एयरपोर्ट पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि वे उप मुख्यमंत्री आवास से सामान गायब होने का आरोप गलत है. भाजपा पीठ पीछे से साजिश रच रही है. आज तक हमने जो कहा, सो किया. नौकरी की बात कही, तो दिया. भाजपा घबराहट में मेरी चरित्र खराब करना चाहती है.भाजपा अपने बदौलत सत्ता में आ नही सकती. इसलिए तेजस्वी को बदनाम करना चाहती है. उन्होंने कहा कि हम चुनौती देते हैं, इडी और सीबीआइ को ले आओ. बिना प्रमाण दिये आरोप लगा रही है. तेजस्वी ने कहा कि सुशील मोदी के बाद तारकेश्वर प्रसाद उस बंगले में रहे. उनसे पूछना चाहिये कि क्या लेकर आये और क्या लेकर गये. आरोप का कोइ प्रमाण होना चाहिये. हमलोगों ने पूरी वीडियो तैयार करा कर भवन निर्माण विभाग को बंगला सौंपा है. जिन लोगो ने बोला, गलत आरोप लगाया और जिन लोगों ने दिखाया है, सबको लीगल नोटिस जायेगा. भवन निर्माण विभाग यदि नहीं कुछ कहेगा तो उसे भी पार्टी बनायेंगे. हरियाणा के चुनाव परिणाम पर कहा कि जनता मालिक है, मालिकों का जो हुकुम वह स्वीकार्य है. बाढ़ में बाहर होने के आरोप पर कहा कि बिहार सरकार के मंत्री खुद कह रहे हैं कि हम थोड़े और चौंकन्ने होते तो ऐसी स्थिति नहीं होती. इसके बाद भी आरोप लगा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है