Loading election data...

नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही अगला विधानसभा चुनाव लड़ेगी भाजपा :सम्राट

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव भाजपा और एनडीए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेगा. गुरुवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय में हुई लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सह उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने नेताओं-कार्यकर्ताओं को यह संदेश दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 1:19 AM

– भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने दिया संदेश – कहा – सांसदों, विधायकों व उम्मीदवारों की अलग-अलग बैठक कर होगी चुनाव परिणाम की समीक्षा संवाददाता, पटना. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव भाजपा और एनडीए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेगा. गुरुवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय में हुई लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सह उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने नेताओं-कार्यकर्ताओं को यह संदेश दिया. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में 90 से 95 फीसदी सीटों पर जीत की उम्मीद थी, लेकिन हम 75 सीटों पर ही खरे उतर सके. 25 फीसदी जिन सीटों पर कमी-बेशी रह गयी, उनकी अलग से समीक्षा की जायेगी. इसके लिए सांसदों, विधायकों और उम्मीदवारों के साथ अलग-अलग बैठक होगी. प्रबंधन समिति की इस बैठक में चुनाव परिणामों की समीक्षा करने के साथ ही बेहतर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया गया. लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी ने उनके अनुभव भी जाने. वीरचंद पटेल पथ तक न सिमटें, बूथों तक दिखे उपस्थिति बैठक में बूथ अध्यक्षों की सक्रियता को लेकर चिंता जतायी गयी. पार्टी का मानना है कि कई बूथों पर बड़ी संख्या में मतदाताओं का नाम विलोपन हुआ. इनमें अधिकांश हमारे ही वोटर के नाम गायब थे. कई बड़े भाजपा नेताओं का नाम भी सूची में नहीं था. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी संगठन सिर्फ वीरचंद पटेल पथ स्थित भाजपा मुख्यालय तक नहीं, बूथ स्तर तक मजबूत दिखना चाहिए. प्रदेश व जिला से लेकर मंडल स्तर पर नेताओं को अपने बूथ को मजबूत रखने पर फोकस करना होगा. बैठक में संगठन महामंत्री भिखूभाई दलसानिया ने कार्यकर्ताओं को प्राेत्साहित करते हुए कहा कि तीन महीने तक चुनाव प्रबंधन से जुड़े लोगों ने तीन दिन की भी छुट्टी नहीं ली. सभी लोग अपने काम में डटे रहे. यह अच्छी बात है. सबको मिल कर संगठन मजबूत करने पर ध्यान देना होगा. इस लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की यह आखिरी बैठक थी. समिति की पहली बैठक छह मार्च 2024 को हुई थी. बैठक में उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, प्रो राजेंद्र प्रसाद गुप्ता सहित कई नेता मौजूद रहे. ………………………. 1996 से नीतीश जी के नेतृत्व में लड़ रहे चुनाव : सम्राट बैठक के बाद पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि हम तो 1996 से नीतीश जी के साथ हैं और आगे भी रहेंगे. उन्हीं के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं. इसमें दिक्कत कहां है? उन्होंने कहा कि बिहार में चुनाव परिणाम को लेकर जो लोग परसेप्शन बना रहे थे, वो गलत साबित हुआ है. हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लोकसभा का चुनाव लड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version